Cyber Expert Mobile Safety Alert: अगर आपके पास भी पुराना और टूटा हुआ मोबाइल फोन (Mobile Phone) है और आप समझ रहे हैं कि ये किसी काम का नहीं है तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल हो सकती है. वर्तमान समय में साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) का गैंग इन मोबाइल फोन को इकठ्ठा करने में लगा है. ऐसे मोबाइल का उपयोग कर साइबर ठग पुलिस (Police) से बच जाते हैं और जिसका मोबाइल (Mobile) होता है जांच की आंच उस तक आ सकती है.


लोगों को किया जाना चाहिए जागरूक 
साइबर एक्सपर्ट श्याम चन्देल ने बताया की साइबर अपराधी पुराने मोबाइल फोन को ठीक कर उसका इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी में कर रहे हैं. पुलिस की जांच में अपराधी वो बन रहा है जिसके नाम से मोबाइल पहले पंजीकृत होता है. ऐसे में इन मामलों पर रोक लगाने के लिए पुलिस और साइबर सेल की तरफ से लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए. 


काम करता है पूरा नेटवर्क 
साइबर अपराधियों के साथियों का गैंग गांवों और शहरो में फेरी लगाकर फल, सब्जियां, प्लास्टिक के सामान या रुपयों और अन्य सामान के लालच में पुराने और खराब हुए मोबाइल फोन खरीद रहे हैं. ग्रामीण महिलाएं और साइबर अपराध से अनजान लोग घर में बेकार पड़े मोबाइल फोन को लालच के चक्कर में बेच देते हैं. गैंग के ये सदस्य ग्रामीण इलाकों से मोबाइल इकठ्ठा कर साइबर अपराधियों को बेच देते हैं.


मोबाइल स्टोरेज में रह जाता है डाटा
साइबर एक्सपेर्ट श्याम चन्देल ने बताया की अपराधी मोबाइल की गड़बड़ी दूर कर ठगी करने वालों को उपलब्ध करा देते हैं और फिर उसे एक्टिव कराते हैं. मोबाइल एक्टिवेट होने के बाद उसे अगले साथियों के पास भेज दिया जाता हैं, जहां उस मोबाइल को आनलाइन ठगी में इस्तेमाल किया जाता है. बाद में छानबीन करने पर उस व्‍यक्ति का नाम सामने आता है, जो पहले उस मोबाइल फोन का इस्‍तेमाल करता रहा है. फोन टूटने के बाद भी कई बार महत्वपूर्ण डाटा मोबाइल स्टोरेज में रह जाता है. जिसका गलत उपयोग हो सकता है.


साइबर एक्सपेर्ट श्याम चन्देल की सलाह 


- कभी भी खराब या बंद मोबाइल को बेचने से बचना चाहिए. 
- अगर कोई मोबाइल काम का नहीं है तो उसे बेचने की बजाय पूरी तरह से नष्ट कर देना चाहिए.
- अगर किसी को चालू मोबाइल को भी बेचते है तो पहले उसको अच्छी तरह से फॉर्मेट जरूर करना चाहिए और आगे वाले से उसका आईडी प्रूफ और मोबाइल नंबर एवं उसका फोटो जरूर लेना चाहिए. 
- अगर किसी व्यक्ति से आप पुराना मोबाइल खरीद रहे है तो उसका बिल, आईडी प्रूफ और मोबाइल नंबर एवं उसका फोटो जरूर लेना चाहिए.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे ने BJP के विरोध प्रदर्शन से किया किनारा, फिर से पार्टी के भीतर दिखी दरार 


शादी के बाद दुल्हन ने किया ऐसा कांड कि उड़ गए पति के होश, बोला- 2 महीने हो गए अब तक....