Rajasthan news : एक ट्रैवल मैग्जीन ने रीडर्स सर्वे में राजस्थान को फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप का अवार्ड दिया है, इसमें दूसरा स्थान हिमाचल प्रदेश का, जबकि अब तक हिमाचल को ही पसंद किया जाता था. यह पर्यटन क्षेत्र में नया बदलाव है. अभी तक राजस्थान को विंटर डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता रहा है. अब देशभर से राइडर्स के ग्रुप राजस्थान में रोड ट्रिप करने आ रहे हैं. इसमें भी लेकसिटी उदयपुर को ज्यादा पसंद किया गया है. राजस्थान में राइडर्स को रेगिस्तान, पहाड़ी और समतल जैसा एरिया देखने को मिलता है. यह सब बाइकर्स को नया रोमांच देता है. देशभर से आए राइडर्स राजस्थान में जैसलमेर के धोर से लेकर उदयपुर में झीलों को निहारते हुए माउंट आबू की पहाड़ियों में रोड ट्रिप करना पसंद करते हैं.


राजस्थान में फेमस हैं ये रुट 


उदयपुर-जोधपुर-जैसलमेर
जयपुर-पुष्कर, उदयपुर-माउंट आबू


पर्यटन विभाग उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि राइडर्स को प्रदेश में कई तरफ के अनुभव मिल रहे हैं. यहां रेगिस्तान, ऊंची पहाड़ियां भी हैं तो खूबसूरत झीलें और ऐतिहासिक महल भी हैं. पिछले दो साल में यहां रोड ट्रिप करने का ट्रेंड बढ़ा है.
यह अवार्ड ट्रैवलर्स के फीडबैक के सर्वे पर मिला है, बता दें कि प्रदेश को पहली बार रोड ट्रिप के लिए कोई अवार्ड मिला है. 


घूमने के लिए देश में फेमस रूट


- मुंबई से गोवा
- मनाली से लेह
- विशाखापट्टम से अराकू वैली 
- गुवाहटी से तवांग
- चेन्नई से पांडिचेरी 
- शिमला से मनाली वाया मंडी 
- अहमदाबाद से कच्छ
- कोलकाता से दीघा  
- बैंगलुरु से ऊटी


इसे भी पढ़ें 


Rajasthan News: जब राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र को रोबोट ने कहा- खम्माघणी महामहिम!


Jodhpur News: राजस्थान की अशोक गहलोत की सरकार ने जोधपुर को दी ये सौगात, लोगों की होगी मदद