Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है, लेकिन अभी तक कौन मुख्यमंत्री बनेगा इसका फैसला नहीं हुआ है. जबकि, लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू कर दी गई है. भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' की शुरूआत की है. बीजेपी के जिलाध्यक्ष मनोज भारद्वाज के नेतृत्व में बीजेपी कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक कर 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है. 


'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के जरिए केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को LED वैन से जनता तक पहुंचाया जाएगा. 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लिए संयोजक और सह संयोजक की नियुक्ति भी की गई है. यात्रा का संयोजक रज्जन सिंह महुआ और सहसंयोजक सुनील प्रधान को बनाया गया है. 


प्रशासन ने पूरी की तैयारी
भरतपुर नगर निगम की ओर से 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' (शहरी अभियान) को सफल बनाने के लिए तैयारियां कर ली गई हैं. 14 दिसंबर से यात्रा शुरू की जाएगी. यात्रा शहर के महत्वपूर्ण 10 स्थानों पर 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' मोबाइल वैन का स्वागत किया जाएगा और कैंप स्थल पर वैन के माध्यम से केंद्र सरकार की शहरी क्षेत्र की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही योजनाओं से वंचित रह रहे पात्र लाभार्थियों को संबंधित योजनाओं में लाभ दिलाने का काम किया जाएगा.  


16 दिसंबर से 25 जनवरी तक यात्रा 
विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से लेकर 25 जनवरी तक गांव-गांव में जाकर केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और सरकार की उपलब्धियों को लोगों के बीच जाकर जानकारी दी जाएगी. यात्रा के दौरान मोदी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क कर विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांव में आयोजित चौपाल में लाभ के अनुभवों की चर्चा भी की जाएगी. विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शिविर भी लगाए जाएंगे. शिविर में केंद्र सरकार की योजनाओं आयुष्मान कार्ड योजना, किसान ड्रोन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना के पंजीकरण भी किए जाएंगे. 


क्या कहना नगर निगम आयुक्त का 
भरतपुर नगर निगम आयुक्त बीना महावर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लगाए जा रहे शिविर में आधार कार्ड अपडेशन, स्ट्रीट वेंडरर्स रजिस्टेशन और प्रमाण पत्र वितरित कार्य, उज्जवला गैस कनेक्शन, स्वास्थ्य परीक्षण और डिजीटल लेनदेन आदि योजनाओं से संबंधित कार्य मौके पर ही किए जाएगें. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को कलेक्ट्रेट के सामने पार्क और नारायण गेट पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का कैंप आयोजित किया जाएगा. साथ ही 15 दिसंबर को वीपीएस पार्क और सेवर में शिविर का आयोजन किया जाएगा. 




ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष का नाम फाइनल... घोषणा का इंतजार, जाति साधने पर पूरी कोशिश