IRCTC Royal Rajasthan Tour Package: राजस्थान घूमने जाने का बना रहे हैं प्लान तो IRCTC लाया ये शानदार पैकेज, जानें डिटेल्स
Rajasthan: खुशियों का सौगात ला रहा है आईआरसीटीसी का नया टूर पैकेज. राजस्थान की खूबसूरती का सुखद दृश्य और आराम से रहने के लिए आईआरसीटीसी ने एक नया टूर पैकेज लॉन्च किया है.
Rajasthan: राजस्थान को राजाओं की भूमि के नाम से जाना जाता है. यहां आपको कई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर देखने को मिलते है. इसलिए यहां हर साल हजारो की संख्या में यात्री घूमने आते है. उन सभी यात्रियों के लिए खुशियों का सौगात ला रहा है आईआरसीटीसी का नया टूर पैकेज. राजस्थान की खूबसूरती का सुखद दृश्य और आराम से रहने के लिए आईआरसीटीसी ने एक नया टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज की लागत में होटल में ठहरने की व्यवस्थाके साथ भोजन मुफ्त है. यह पैकेज 5 रात और 6 दिन का है और इसकी शुरुआत 13 सितंबर, 2022 को हो रही है.
क्या है इस पैकेज में खास
आईआरसीटीसी के इस पैकेज के अंतर्गत बस सुबिधा के साथ-साथ यात्रियों को प्लाईट से भी घूमने का अवसर मिल रहा है. यात्रियों को राजस्थान पहुंचने के बाद सभी प्रमुख पर्यटक क्षेत्रों को कवर करते हुए भ्रमण पर ले जाया जाएगा. इन प्रसिद्ध जगहों में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और पुष्कर शामिल हैं. देश भर के लोग इस सुबिधा का लाभ उठाने के लिए एडवांस बुकिंग कर रहे हैं.
इस टूर पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से होगी.
अकेले राजस्थान जालने वाले यात्री के लिए आईआरसीटीसी टूर पैकेज की कीमत 38 हजार रुपये होगी. अगर आप इपने किसी एक साथी के साथ जाना चाह तो प्रति व्यक्ति का खर्च 29,850 रुपये होगा. यदि तीन लोग साथ में जाने का प्लान बना रहे हैं तो प्रति व्यक्ति लागत 43,900 रुपये है. इस ऑफ़र के बारे में अतिरिक्त जानकारी के लिए, आधिकारिक आईआरसीटीसी पर्यटक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाएं. अगर आपको ये पैकेज पसंद आया है तो आप बेस्ट ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः