India vs Pakistan Match: भारत-पाकिस्तान मुकाबले (India vs Pakistan Cricket Match) के साथ आज से एशिया कप (Asia Cup) का आगाज होने जा रहा है. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच होने वाले मैंच के क्या मायने होते हैं, ये बाद दोनों देशों के लोग बखूबी जानते हैं. दोनों देशों के बीच होने वाले मैंच से पहले सट्टा बाजार (Satta Bazar) गर्म हो चुका है. मैंच से पहले ही करोड़ों रुपए का सट्टा (Betting) फलोदी सट्टा बाजार में लग चुका है. मैच में हमेशा की तरह भारत की दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है.
अब तक लगा 100 करोड़ का सट्टा
फलोदी सट्टा बाजार में भाव खुल चुके हैं, इसको लेकर सट्टा बाजार के बुकी से एबीपी न्यूज ने बातचीत की. गोपनीयता की शर्त पर बुकी ने बताया कि मैंच पर 50-52 रुपए का भाव आ रहा है. यानी यदि आप भारत की टीम पर 10 हजार रुपए लगाते हैं तो आपको 5 हजार मिलेंगे और यदि आप 5200 रुपए पाकिस्तान की टीम पर लगाते हैं तो आपको 10 हजार रुपए मिलेंगे. बुकी ने बताया कि समय-समय पर भाव बदलता रहता है. उसने कहा कि इस मैच पर अभी तक 100 करोड़ का सट्टा लग चुका है. फलोदी सट्टा बाजार के बुकी के बताया कि भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर 27 अगस्त को 46-48 के भाव खुले थे. एक रात में भाव में काफी बदलाव हुआ है आज 28 अगस्त को मैच होने से पहले 50-52 भाव खुले हैं. भाव में बदलाव देखा जा रहा है. अभी आगे और भाव बदलेगा.
पाकिस्तान के ब्यूरोक्रेट्स, सैन्य अधिकारी और आतंकवादी भी लगाते हैं दांव
बुकी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का अपना ही एक रोमांच होता है. दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच पर पाकिस्तानी ब्यूरोक्रेट्स, सेना के अधिकारी आतंकी, संगठन भी जमकर दाव लगते हैं. बुकी ने कहा कि यह मैच दुबई में हो रहा है, इसलिए इस मैच में पाकिस्तान का ज्यादा दखल रहने का अनुमान हैं.
यह भी पढ़ें:
Bharatpur: भरतपुर में छात्र संघ चुनाव में वोट डालने आया इनामी बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार