Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में भजनलाल सरकार के कैबिनेट विस्तार पर अभी मंथन चल रहा है. वैसे सूत्रों का कहना है कि 27 या 28 को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. इसके लिए सब कुछ तैयार कर लिया गया है. वहीं पार्टी की तरफ से इसपर कोई पुष्टि नहीं की गई है. दरअसल, अब सरकार के मुखिया भजनलाल शर्मा काम करने लगे हैं. उनके साथ दोनों उपमुख्यमंत्री भी अपने क्षेत्र में डटे हुए हैं. ऐसे में अब जहां 20 मंत्रियों को शपथ दिलाए जाने की चर्चा हो रही है, वहीं उनके नाम पर मंथन भी लगभग-लगभग हो चुका है. इस मंत्रिमंडल में पहली बार के विधायकों को कम अवसर दिए जा सकते हैं. इसका कारण है कैबिनेट में दिग्गज नेताओं को जगह देकर एक बड़ा संदेश दिए जाने की कोशिश बीजेपी कर रही है. 


ओबीसी और एसटी को साधने की तैयारी 


राजस्थान में 33 सालों के बाद ब्राह्मण चेहरे को सीएम बनाया गया है. वहीं एक डिप्टी सीएम क्षत्रीय तो दूसरे डिप्टी सीएम दलित समुदाय से हैं. ऐसे में अब पार्टी में ओबीसी और एसटी चेहरों को प्रमुख मंत्रालयों की कमान देने की तैयारी है. जिसमें कई दिग्गज नेताओं को आगे किया जा रहा है. एसटी चेहरे में महिला और पुरुष दोनों को कैबिनेट और स्वतंत्र प्रभार दिए जाने की चर्चा है. ऐसे में कई नामों पर मंथन चल रहा है. वहीं ओबीसी चेहरों में जाट, माली, कुमावत और गुजर्र को प्रमुखता दिए जाने पर विचार हो चुका है. वैश्य वर्ग से एक महिला विधायक को मंत्रिमंडल में जगह दिए जाने की बात सामने आ रही है. पुराने दिग्गज मंत्रियों को किनारे किया जा सकता है. 


दिनभर कार्यालय में लगा रहा जमावड़ा 


बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को दिन भर जमावड़ा लगा रहा. प्रदेश अध्यक्ष आए और दोपहर में चले गए. प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से लोग आए हुए थे. जिसमें हर कोई यही जानना चाह रहा था कि किस विधायक को क्या जिम्मेदारी मिल रही है. वैसे जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ लेनी है उन्हें संकेत मिल चुके हैं. वो जयपुर के आस-पास ही हैं. 


Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा पर अशोक गहलोत का हमला, बोले- 'पीएम मोदी की गारंटी की उड़ा रहे हैं धज्जियां'