राजस्थान में कैबिनेट की बैठक टली, SI भर्ती परीक्षा-2021 पर नहीं हो पाया फैसला
Rajasthan News: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने के लिए मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने सिफारिश की है. भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने और पेपर लीक के मामले सामने आए हैं.
Rajasthan SI Recruitment Exam 2021: राजस्थान में साल 2021 की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द होने की स्थिति तक पहुंच चुकी है. भारी गड़बड़ियों की शिकायत और धांधली के चलते इस परीक्षा को भजनलाल शर्मा की सरकार द्वारा गठित मंत्रिमंडलीय उच्च स्तरीय समिति द्वारा इसे दोषयुक्त ठहराया जा चुका है. इस उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट को राज्य मंत्रिपरिषद यानी कैबिनेट की बैठक में रखा जाना था. इसके लिए कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पारित होना था लेकिन ऐन वक्त पर कैबिनेट की बैठक टल गई जिसकी वजह से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करने का मामला भी टल गया और इस कोई फैसला नहीं हो पाया.
मंत्रिमंडलीय उपसमिति की रिपोर्ट, राज्य के गृह विभाग को मिल चुकी है और इसके आधार पर गृह विभाग ने सीएम भजनलाल शर्मा को एक प्रस्ताव तैयार करके भेज दिया था जिसमें समिति की सिफारिशों का हवाला देकर सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करने की बात कही गई है.
राजस्थान हाई कोर्ट इस मामले की लगातार सुनवाई कर रहा है. हाई कोर्ट राज्य सरकार को एसआई भर्ती पर तय समय सीमा में फैसला करने के आदेश दे चुका है. हाई कोर्ट के इस आदेश के वजह से भजनलाल सरकार इस पर जल्द फैसला लेने वाली है. अब सरकार जनवरी में इस मामले में अपना जवाब और स्टेटस रिपोर्ट हाई कोर्ट में पेश करेगी. संभव है कि तब तक सब इंस्पेक्टर परीक्षा को रद्द करने का फ़ैसला लिया जा चुका होगा.
सूत्रों के मुताबिक, मंत्रियों की कमेटी ने माना है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में धांधली हुई थी कई डमी कैंडिडेट बैठाने और पेपर लीक के मामले सामने आने का तर्क देकर मंत्रियों की कमेटी ने भर्ती रद्द करने की सिफारिश की है. ये रिपोर्ट दीपावली के पहले ही गृह विभाग की सौंपी जा चुकी है. समिति ने इस परीक्षा के आवेदकों को लेकर भी सिफारिश की है कि उनकी भी नए सिरे से परीक्षा कराई जाए.
इस मंत्रिमंडलीय उच्च समिति में अपनी अंतिम रिपोर्ट से पहले पेपर लीक मामलों की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम(एसआईटी) और विधि विभाग के साथ-साथ राज्य के एडवोकेट जनरल की राय भी ले ली थी. इस मामले में राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा शुरू से जुड़े हैं, हालांकि वो उच्च स्तरीय समिति के सदस्य नहीं हैं लेकिन कैबिनेट मंत्री के नाते उन्हें भी इस समिति की रिपोर्ट दी गई है.
एसआईटी लंबे समय से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की जांच कर रही है. करीब सत्तर लोगों की अब तक गिरफ़्तारी हो चुकी हैं जिनमें से पचास ट्रेनी सब इंस्पेक्टर भी हैं. पचीस ट्रेनी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा भी हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: Year Ender: इस साल हुए राजस्थान उपचुनाव में इन दिग्गजों के ढहे किले, इन 3 सीटों की हमेशा होगी चर्चा