Udaipur News: राजस्थान (Rajasthan) में सरकार के गठन के बाद कैबिनेट (Cabinet) के संभावित सदस्यों के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इनमें मेवाड़ (Mewar) क्षेत्र के विधायकों के भी नाम हैं. बीजेपी (BJP) ने मेवाड़ की 28 में से 17 सीटें जीती हैं. बीजेपी ने भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) के नाम की घोषणा सीएम के रूप में कर आम से लेकर खास हर किसी को हौरान कर दिया. ऐसे में माना जा रहा है कि कैबिनेट के नए सदस्यों के एलान में भी ऐसा ही फैसला देखने को मिल सकता है.
राजस्थान में सीएम को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही थी लेकिन किसी जाने-माने और चर्चित चेहरे की जगह बीजेपी ने पहली बार के विधायक और पार्टी संगठन में सक्रिय रहे भजनलाल शर्मा को चुना. ऐसे ही कयास अब मंत्रीमंडल को लेकर लगाए जा रहे हैं.
राजघराने के विश्वराज का नाम सबसे आगे
उधर, मेवाड़ रीजन की बात करें तो यहां चार ऐसे चहरे हैं जिनके बारे में ऐसी संभावना है कि उन्हें सीएम भजनलाल के कैबिनेट में जगह दी जाएगी. इसमें पहला नाम मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ का है. उन्होंने नाथद्वारा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को हराया है. इनके मंत्रीमंडल में शामिल होने की पूरी संभावना है. इनके अलावा दूसरा नाम दीप्ति माहेश्वरी का है. वह यहां से पहले उपचुनाव और दूसरी बार विधानसभा चुनाव में जीती हैं.
पूर्व मंत्री के बेटा और बेटी को मिल सकती है जगह
दीप्ति पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री दिवंगत किरण माहेश्वरी की बेटी हैं. इनका नाम भी चर्चाओं में हैं. तीसरा नाम प्रतापगढ़ विधानसभा से पहली बार जीते हेमंत मीणा का है. हेमंत बीजेपी के दिग्गज और वरिष्ठ नेता पूर्व जनजातीय मंत्री नंदलाल मीणा के बेटे हैं. वहीं, चौथा नाम ताराचंद जैन का है जिन्होंने उदयपुर शहर से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को रिकॉर्ड 32 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.
ये भी पढ़ें- Deeg News: छात्रों की वैन में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, भीषण हादसे में बच्चों समेत चार लोग घायल