Rajasthan News: राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा 'वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना' के तहत कल एक फरवरी को भरतपुर (Bharatpur) और धौलपुर (Dholpur) जिले के 620 यात्री विशेष ट्रेन से रामेश्वरम तीर्थ यात्रा पर जाएंगे. यह विशेष ट्रेन अलवर से भरतपुर पहुंचेगी, जिसमें भरतपुर रेलवे स्टेशन से भरतपुर और धौलपुर के 620 तीर्थ यात्रियों को रामेश्वरम तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा. 

 

भरतपुर और धौलपुर के चयनित सभी 620 वरिष्ठ तीर्थ यात्रियों को देवस्थान विभाग के कर्मचारियों द्वारा भरतपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की सूचना दी गई है. विभाग के कर्मचारियों द्वारा मोबाइल पर कॉल भी किया जा रहा है और मैसेज भी भेजा जा रहा है. रामेश्वरम जाने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को 11 बजे तक भरतपुर स्टेशन पर पहुंचकर रिपोर्ट करने को कहा गया है, जिससे समय के अनुसार यात्रियों से संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी की जा सके. 

 

राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा हर साल वरिष्ठ नागरिक से तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन मांगे जाते हैं. तीर्थ यात्रा पर जाने वाले वरिष्ठ नागरिक का लॉटरी से चयन किया जाता है. एक फरवरी को जो तीर्थ यात्री रामेश्वरम जाएंगे, इनका चयन साल 2023 में हुआ था. रामेश्वरम जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए ट्रेन में 8 दिन तक रहने, भोजन इत्यादि की सभी सुविधा देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा किया जाएगा. यह यात्रा यात्रियों के लिए पूरी तरह से फ्री रहेगी. 

 

यात्रियों को क्या लाना होगा साथ?
देवस्थान विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के तहत जो भी यात्री कल यानी एक फरवरी को रामेश्वरम तीर्थ यात्रा पर भरतपुर से रवाना होंगे, उन्हें अपने साथ ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण पत्र), मूल जनआधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना है. इसके साथ ही अपनी दैनिक उपयोग की सामग्री जैसे  (आवश्यक औषधियां, व्यक्तिगत आवश्यकता हेतु नकदी, कपड़े) लाने होगें. 


 


देवस्थान विभाग के अधिकारी ने क्या कहा?




देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त कृष्ण कुमार खंडेलवाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2023 के तहत कल एक फरवरी को भरतपुर जंक्शन से रामेश्वरम के लिए विशेष ट्रेन को रवाना किया जाएगा. रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए सभी तीर्थ यात्रिओं को सूचित कर दिया गया है. यात्रियों को भरतपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित रेलवे कॉलोनी में बाल उद्यान में लगाए जा रहे टैंट में उपस्थित होना है, जहां से यात्रियों को टिकट और कोच नंबर दिए जाएंगे. भरतपुर खंड से यात्रियों की सुविधा के लिए 18 अनुरक्षक भी लगाए जा रहे हैं.