अब राजस्थान में छात्राओं को मिलेगी केसरिया रंग की साइकिल, मंत्री मदन दिलावर ने बताई वजह
Rajasthan Politics: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि केसरिया रंग ऊर्जा और बहादुरी का प्रतीक है. पहले भी बच्चों को इसी रंग की साइकिल मिलती थी, जिसे बाद में काला कर दिया गया.
![अब राजस्थान में छात्राओं को मिलेगी केसरिया रंग की साइकिल, मंत्री मदन दिलावर ने बताई वजह Rajasthan Bhajan Lal Sharma Government to Distribute Saffron Coloured Cycles to School Girl Students अब राजस्थान में छात्राओं को मिलेगी केसरिया रंग की साइकिल, मंत्री मदन दिलावर ने बताई वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/04/a8b686a8191c88aae9aeb6b23d23139d1725432051526584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) सरकार ने नौवीं की छात्राओं को दी जाने वाली साइकिल के रंग में बदलाव करने का फैसला किया है. इस फैसले से विवाद पैदा होने की संभावना है. दरअसल, सरकारी स्कूल की छात्राओं को दी जाने वाली साइकिल का रंग अब केसरिया कर दिया गया है.
बता दें कि भगवा रंग बीजेपी से जुड़ा हुआ है जो कि राजस्थान में सत्ता में है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में छात्राओं को दी जाने वाली साइकिल का रंग काला हुआ करता था.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी पिछले साल दिसंबर में सत्ता में आई और उसने केसरिया रंग की साइकिल के लिए टेंडर जारी किया. राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को कहा कि सरकारी स्कूल की छात्राओं को अब केसरिया रंग की साइकिल दी जाएगी. इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूल की छात्राओं को सहायता देना है ताकि मुफ्त साइकिल की वजह से शिक्षा तक उनकी पहुंच आसान बन सके.
कांग्रेस ने बदल दिया था साइकिल का रंग- मदन दिलावर
राजस्थान सरकार में मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि केसरिया ऊर्जा, बहादुरी और सकारात्मकता का प्रतीक है. इसी रंग की साइकिल पहले भी बीजेपी की सरकार में दी जाती थी लेकिन कांग्रेस ने इसका रंग बदलकर काला कर दिया. हम साइकिल के रंग को बदलकर फिर से केसरिया कर रहे हैं.
शिक्षा मंत्री न कहा कि केसरिया साहस और बहादुरी का प्रतीक है. जब हमारे देश को आजादी मिली, स्वतंत्रता सेनानी केसरिया रंग पहनते थे. उन्होंने साथ ही कहा कि केसरिया रंग सूर्योदय का भी पर्याय है.
साइकिल का रंग बदलने के पीछे नहीं कोई मकसद- मदन दिलावर
ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए साल 2011 में नि:शुल्क साइकिल वितरण की योजना शुरू की गई थी. आखिरी बार 2021 में मुफ्त साइकिल बांटी गई थी. बताया जा रहा है कि इस साल करीब 8 लाख नौवीं की छात्राओं को साइकिल वितरित की जाएगी.
राजस्थान में 8वीं कक्षा पास करने वाली छात्राओं को नौवीं में जाने पर साइकिल दी जाती है. मदन दिलावर का कहना है कि रंग बदलने के पीछे कोई मकसद नहीं है, क्योंकि पहले भी इसका रंग केसरिया ही था.
ये भी पढ़ें- आईआईटी में गर्ल पावर, 9 साल में तीन गुना बढ़ीं IITian छात्राएं, जानें क्या है वजह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)