Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार में झाबर सिंह खर्रा ने नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग के मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा विभाग पारदर्शी और भ्रष्टाचार रहित रहे, यही मेरी प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही अन्नपूर्णा योजना के बारे में भी बात की.
झाबर सिंह खर्रा ने कहा, हमने सिर्फ योजना का नाम नहीं बदला है, बल्कि भोजन की मात्रा पर भी फोकस किया है, ताकी गरीब-मजूदर आदमी पेट भरकर भोजन कर सके. खर्रा ने आगे कहा कि हमारी सरकार की अन्नपूर्णा रसोई योजना में इंदिरा रसोई योजना के मुकाबले भोजन की गुणवत्ता बेहतर होगी.
बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजदूगी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने गहलोत सरकार की इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर अन्नपूर्णा रसोई योजना करने का एलान किया था. वहीं नाम बदलने के साथ सरकार ने इसमें कई बदलाव भी किए हैं.
दरअसल, इंदिरा रसोई योजना के मुकाबले अन्नपूर्णा रसोई योजना की थाली में भोजन की मात्रा बढ़ाई गई है. जहां पहले थाली में भोजन की मात्रा 450 ग्राम थी वहीं अब इसे बढ़ाकर 600 ग्राम कर दिया गया है. इस थाली में दाल, सब्जी, चपाती, चावल, खिचड़ी और मिलेट्स होंगे. इसके साथ ही थाली में अचार भी दिया जाएगा.
वहीं अगर कीमत की बात करें तो इंदिरा रसोई योजना की तरह इसकी कीमत में आठ रुपये ही रहेगी. हालांकि इस थाली की कीमत 30 रुपये आएगी, जबकि 22 रुपये सरकार की ओर से अनुदान होगा. वहीं पिछली सरकार में थाली की लागत 25 रुपये आती थी जबकि 17 रुपये सरकार की ओर से अनुदान होता था.
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की मुस्लिम महिलाओं ने PM मोदी को कहा शुक्रिया, जानें- क्या है वजह?