Bhajan Lal Sharma Video: जन्मदिन वाले दिन ही CM बन रहे हैं भजनलाल, शपथ से पहले माता-पिता के पैर धोकर लिया आशीर्वाद
Bhajan Lal Sharma Video: भजनलाल शर्मा आज राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं भजनलाल ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जाने से पहले अपने माता-पिता के पैर धोकर उनका आशीर्वाद लिया.
Bhajan Lal Sharma Oath Ceremony: राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा आज दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह जयपुर के रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल के सामने होगा. शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया है. शर्मा ने बाकायदा अपने माता-पिता का पैर धोकर उन्हें माला पहनाई इसके बाद उनकी आरती उतारकर उनका आशीर्वाद लिया.
आज यानी 15 दिसंबर को ही भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है. आज वह 56 साल के हो गए हैं. ऐसे में वह पहले सीएम होंगे जो अपने जन्मदिन के दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भजनलाल शर्मा के लिए आज दोहरी खुशी का दिन है. वहीं बेटे के मुख्यमंत्री बनने पर भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा ने कहा कि 'मैं बहुत खुश हूं. यह भगवान की लीला ही है कि बेटा मेरा मुख्यमंत्री बना.'
#WATCH | Rajasthan CM-designate Bhajanlal Sharma seeks the blessings of his father ahead of the swearing-in ceremony today. pic.twitter.com/MaYLyngnlY
— ANI (@ANI) December 15, 2023
पीएम समेत ये बड़े नेता होंगे शामिल
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. इनके साथ ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रह्लाद जोशी शामिल होंगे. वहीं अश्विनी वैष्णव, गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, नित्यानंद राय, एसपी सिंह बघेल, मनसुख मंडेलिया भी मौजूद रहेंगे.
#WATCH | Jaipur: Kishan Swaroop Sharma, father of Rajasthan Chief Minister-designate Bhajanlal Sharma, said, "I am happy, 'bhagwan ki leela hai'..."
— ANI (@ANI) December 15, 2023
Bhajanlal Sharma to take oath as the new Chief Minister of Rajasthan today.
Diya Kumari and Prem Chand Bairwa will also be sworn… pic.twitter.com/hAqvcxKap6
प्रदेश में बीजेपी को मिली थी प्रचंड बहुमत
राजस्थान की 199 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 69 सीटें आई थी. इसमें भजनलाल शर्मा सांगानेर से, दीया कुमारी विद्याधर नगर से और प्रेमचंद बैरवा दूदू विधानसभा सीट से जीते थे. इन तीनों नेताओं को सीएम और डिप्टी सीएम का पद देने का ऐलान मंगलवार को विधायक दल की बैठक में लिया गया था.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान कैबिनेट में जाति और उम्र को साधने का प्रयास, मंत्रिमंडल के लिए इन नामों पर चर्चा तेज