एक्सप्लोरर
Advertisement
BAP का बढ़ेगा कुनबा! NDA और INDIA गठबंधन के बाद अब अलायंस बनाने की तैयारी में सांसद राजकुमार रोत
Bharat Adivasi Party: भारत आदिवासी पार्टी अब एनडीए (NDA) और इंडिया गठबंधन (INDIA) की तर्ज पर अपना नया गठबंधन बनाने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर पार्टी ने अपनी नीतियों के बारे में बताया है.
Rajasthan Politics: देश में दो बड़े गठबंधन "एनडीए" और "इंडिया" जिनकी चुनाव में आमने सामने टक्कर हुई. इन्हीं आम चुनावों में भारत आदिवासी पार्टी (BAP) भी उभरकर सामने आई, जो अब नया एलाइंस बनाने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि एक पार्टी ने एलाइंस के लिए समर्थन भी दे दिया है. भारत आदिवासी पार्टी ने अपने "एक्स" हैंडल पर नए एलाइंस की जानकीर साझा की है.
भारत आदिवासी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर पार्टी की नीतियों के बारे में बताया है. पार्टी ने लिखा कि "भारत आदिवासी पार्टी आदिवासियों और हाशिए पर धकेल दिए गए समुदायों की स्वतंत्र आवाज संसद-विधानसभा में भेजने के लिए बनी है. देश भर में राजनीतिक संगठनों से गठबंधन बनाने की शुरुआत हमारे द्वारा मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) सहित तमाम राजनीतिक दलों को भारत आदिवासी पार्टी ओपनिंग 10 सितंबर 2023 को डूंगरपुर आमंत्रित किया गया था."
आम चुनाव में BAP के राजकुमार रोत को मिली जीत
"पार्टी कई राज्यों में लोकसभा चुनाव 2024 में लड़ चुकी हैं. आदिवासियों द्वारा स्वतंत्र जनजागरण अभियान चलाकर, स्वतंत्र पार्टी रजिस्ट्रेशन कर, जनप्रतिनिधि सलेक्शन प्रणाली द्वारा उम्मीदवार सलेक्शन कर, अपने आर्थिक संसाधनों के बलबूते, अपने केडराईज कार्यकर्ताओं के समर्पित प्रयासों के दम पर एक सांसद राजकुमार रोत को जिता कर दिल्ली भेज चुके हैं. यह भारत देश में अब तक का अनोखा इतिहास बना है."
"पार्टी कई राज्यों में लोकसभा चुनाव 2024 में लड़ चुकी हैं. आदिवासियों द्वारा स्वतंत्र जनजागरण अभियान चलाकर, स्वतंत्र पार्टी रजिस्ट्रेशन कर, जनप्रतिनिधि सलेक्शन प्रणाली द्वारा उम्मीदवार सलेक्शन कर, अपने आर्थिक संसाधनों के बलबूते, अपने केडराईज कार्यकर्ताओं के समर्पित प्रयासों के दम पर एक सांसद राजकुमार रोत को जिता कर दिल्ली भेज चुके हैं. यह भारत देश में अब तक का अनोखा इतिहास बना है."
आगे पार्टी ने लिखा कि "भारत आदिवासी पार्टी की पूर्व घोषित स्पष्ट नीति "Indigenous Political Alliance" (स्वदेशी राजनीतिक गठबंधन) बनाने की है. इस नीति के तहत देशभर में रजिस्टर्ड सभी राजनीतिक पार्टियों से एनडीए और इंडिया गठबंधन से तटस्थ/स्वतंत्र आईपीए बनाने के लिए प्रयासरत हैं. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला अध्यक्ष छिंदवाड़ा देवरावेन भलावी के लिखित निवेदन प्रार्थना पत्र पर हमारी सामूहिक राय बनी है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व IPA बनाने में सहयोग करें. हम उपचुनाव विधानसभा अमरवाड़ा में साथ चुनाव लड़ेंगे."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion