Rajsamand News: कहते हैं ना अगर आप में कुछ कर गुजरने की लगन हो तो मुकाम हासिल हो ही जाता है. ऐसे ही एक राजसमंद के एक गांव का युवक अपने सपना सच होता देखने जा रहा है. यह वह युवक भरत सिंह है जिसने मछली का जाल लगाकर बोलिंग की प्रेक्टिस शुरू की और बोलिंग करते एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. भरत सिंह की बॉलिंग की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी तारीफ की. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मदद करने के लिए भी कहा. 


नेट प्रैक्टिस के लिए लगाया मछली का जाल 
दरअसल भरत सिंह राजस्थान के राजसमंद जिले के छोटे से गांव मोजवतों का गुड़ा का रहने वाले हैं. भरत ने एबीपी न्यूज को बताया कि गांव में 8वीं तक स्कूल था तो 9वीं कक्षा से मामा के घर निचली निहारी जाकर रहने लगा. क्रिकेट खेलने का शोक शुरू से था लेकिन प्रेक्टिस के समय बॉलिंग करता था तो कई दूर तक चली जाती थी. इसलिए मामा ने अपने दोस्त से पुरानी मछली का जाल मंगवाया और गांव में ही लगाया. इसके बाद उसी जाल से प्रेक्टिस करने लगा. इसमें मेरा साथ मेरे दोस्त ललित ने दिया. उसी ने प्रेक्टिस करने को कहा और वहीं वीडियो बनाकर शेयर करता था.  


 






एक मैच में 4 ओवर में 6 विकेट और 14 रन दिए
भरत ने आगे बताया कि 5वीं क्लास से हाथ घुमाकर बॉलिंग करना शुरू कर दिया था. धीरे-धीरे गेंदबाजी तेज होती गई. गांव में ही टूर्नामेंट होते थे तो उनमें भाग लिया. अब तक सबसे हाइएस्ट स्कोर एक मैच में 4 ओवर में 14 रन दिए और 6 विकेट लिए थे. लोग मेरी स्पीड के फैन हो गए. फिर दोस्त ललित ने कहा कि गेम महंगा है लेकिन कुछ जुगाड़ कर शुरुआत करते हैं. इसके बाद ललित साथ में रहता और प्रेक्टिस करना शुरू की. यहीं नहीं मामा के घर के पास मछली की जाल लगाकर प्रैक्टिस शुरू की लेकिन वहां घास उगने लगी. फिर अपने गांव में ही प्रैक्टिस शुरू की. 


मिट्टी डाल रोलर की जगह पत्थर से पिच बनाई
भरत ने बताया कि 1 बीघा जमीन में पिता खेती करते हैं. इससे ही गुजारा होता है. खेत के पास ही खाली थोड़ी जमीन पर पिच बनाने का सोचा. मिट्टी डाली और सतह प्लेन करने के लिए गोल पत्थर घुमाए. फिर उसपर मछली का नेट लगाकर प्रेक्टिस कर रहा हूं. ननिहाल में रह रहा हूं. स्कूल भी जाना होता है. इसलिए स्कूल होने के बाद दोस्त की बाइक से रोजाना 15 किमी दूर अपने गांव जाता हूं और प्रैक्टिस करता हूं. शुरू से सपना है कि इंडिया के लिए बॉलिंग करूं.


ये भी पढ़ें


Bundi News: अब प्राइमरी में स्कूल में भी टेबल-कुर्सी पर बैठेंगे बच्चे, इंग्लिश बेहतर करने के लिए किया जाएगा ये काम


Bundi News: बूंदी में अब हर बुधवार को अधिकारी करेंगे सरकारी दफ्तरों की सफाई, कलेक्टर ने दिए आदेश