Rajasthan News: एक ओर जहां अयोध्या (Shri Ram Janmbhoomi Mandir Ayodhya) के भव्य मंदिर में श्री रामलला के विराजने से पूरे देश में उत्साह और उत्सव का माहौल है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाया कि असम में आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मंदिर जाने से रोक दिया है. इस बीच इस मामले को लेकर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि 'असम सरकार का लोकतंत्र में भरोसा नहीं है और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बढ़ते जनसमर्थन को देखकर भाजपा की घबराहट बढ़ती जा रही है.'


पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि 'असम सरकार द्वारा बार-बार राहुल गांधी की यात्रा में बाधा पैदा करना दिखाता है कि असम सरकार का लोकतंत्र में भरोसा नहीं है और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बढ़ते जनसमर्थन को देखकर बीजेपी की घबराहट बढ़ती जा रही है. असम की बीजेपी सरकार के इन अलोकतांत्रिक तरीकों का हम पुरजोर विरोध करते हैं.'






वहीं कांग्रेस ने ट्वीट कर पूछा है कि BJP सरकार को आस्था पर पहरा लगाने का हक किसने दिया?


 कांग्रेस ने ट्वीट किया 'आज BJP सरकार राहुल गांधी जी को मंदिर जाने से रोक रही है.


BJP सरकार को आस्था पर पहरा लगाने का हक किसने दिया?


यह अन्याय है, हम इसके खिलाफ लड़ते रहेंगे.'



ये भी पढ़ें- Rajasthan: जाट आरक्षण आंदोलन पर भजनलाल सरकार का रुख नरम, वार्ता के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन