Bharat Jodo Yatra: 18 दिन तक राजस्थान में रही भारत जोड़ो यात्रा, सियासत का पारा चढ़ने लगा, हो रहीं ये चर्चाएं
Rajasthan News: राहुल गांधी अशोक गहलोत सरकार को कई काम दिए हैं. राजस्थान में अंग्रेजी के और स्कूलों को खोलने की बात कही है. अलबर्ट हॉल म्यूजिम के नाम बदलने की जिम्मेदारी भी गहलोत सरकार को दी गई है.
Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में पिछले कई महीनों से हर रोज कोई न कोई राजनीतिक फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है. आज राजस्थान से भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा चली गई है. अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की गले लगने वाली फोटो चर्चा में है.
इस फोटो को खुद अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. गहलोत ने लिखा 'भारत जोड़ो यात्रा ने राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश किया. हरियाणा में यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत हुआ. राजस्थान में यात्रा का पड़ाव पूरा होने पर हरियाणा को फ्लैग हैंडओवर सैरेमनी के दौरान राहुल गांधी के साथ.' हालाकिं 18 दिन तक ऐसी फोटो कोई नहीं आई.
इस फोटो के मायने
मुख्यमंत्री अशोक और राहुल गांधी की इस फोटो के कई मायने निकाले जा रहे हैं. एक ओर राजस्थान में यात्रा के आने के बाद से सबकी नजरें अशोक गहलोत पर टिकी हुई थीं. वहीं राहुल गांधी के बयानों और भाषणों पर सबकी नजरें थीं. अब जब यात्रा सकुशल राजस्थान में पूरी हो गई है, तो अशोक गहलोत सरकार और कांग्रेस पार्टी ने राहत सांस ली है. क्योंकि यात्रा के राजस्थान आने से पहले कई सारी बातें सामने आई थी. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह तस्वीर बताती कि सबकुछ ठीक है. हालांकि, कब तक सबकुछ ठीक रहेगा यह कह पाना मुश्किल है.
सरकार को मिले 10 में से 10 नंबर
मंगलवार को अलवर में जयराम रमेश ने यात्रा के लिए किए गए इंतजाम के लिए अशोक गहलोत सरकार को 10 में से 10 नंबर दिए थे. उन्होंने सरकार की खूब तारीफ भी की. दरअसल, जब यात्रा मध्यप्रदेश से राजस्थान आई थी तो उस दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अशोक गहलोत को मध्यप्रदेश से बेहतर व्यवस्था करने की चुनौती दे डाली थी. इस बात का मंगलवार को जयराम रमेश ने जिक्र किया, वहीं राहुल गांधी ने भी अशोक गहलोत सरकार की योजनाओं की प्रशंसा की थी. बता दें यात्रा हरियाणा में जा चुकी है.
गहलोत सरकार को काम भी दे गए राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अशोक गहलोत सरकार को कई काम दिए हैं. राजस्थान में अंग्रेजी के और स्कूलों को खोलने की बात कही है. अलबर्ट हॉल म्यूजिम के नाम बदलने की जिम्मेदारी भी गहलोत सरकार को दी गई है. राहुल गांधी ने जनजातीय लोगों को 100 प्रतिशत पट्टा देने की बात भी कही है. राहुल गांधी ने कहा है कि कार्यकर्ताओं और नेताओं बीच की दूरी कम करनी होगी. उन्होंने सरकार से मंहगाई कम करने के लिए भी काम करने को भी कहा है.