Bharat Jodo Yatra News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य में गुजर रही है. राजस्थान के नेता भी लगातार इस यात्रा में शामिल होकर राहुल गांधी के साथ कदम मिला रहे हैं. कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) एक बार फिर यात्रा में शामिल होने इंदौर पहुंची. उन्होंने महू जाते वक्त इंदौर (Indore) में बनाई गई सबसे बड़ी रंगोली भी देखी. रंगोली देखने के बाद दिव्या ने कहा कि ऐसा लग रहा है मानो इंदौर ने राहुल गांधी के स्वागत के लिए पलकें बिछा रखी हों. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक होगी.
'भारत जोड़ो यात्रा बन गई जन आंदोलन'
विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि लोगों में जबरदस्त जोश, उत्साह और उमंग है. भारत जोड़ो यात्रा एक जन आंदोलन में तब्दील हो गई है. महिला, पुरूष, बुजुर्ग, युवा, सभी सड़क पर उतर रहे हैं. सभी राहुल गांधी की एक झलक पाने को बेताब हैं. राहुल गांधी ने नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो की मुहिम शुरू की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जनता को संदेश दिया कि बीजेपी की विभाजनकारी नीतियों से डरो मत, अपने हक के लिए आवाज बुलंद करो. हिंदुस्तान की जनता बीजेपी सरकार की नीतियों से परेशान है और राहुल गांधी के सामने अपनी व्यथा बता रही है.
'पलकें बिछाकर इंतजार कर रही जनता'
दिव्या मदेरणा ने कहा कि राजस्थान में जनता बेताब है और पलकें बिछाकर राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए इंतजार कर रही है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली जा रही यात्रा में पहली बार राजस्थान ऐसा स्टेट होगा जहां कांग्रेस की सरकार है. राजस्थान में यात्रा ऐतिहासिक होगी. कांग्रेस में बिखराव पर दिव्या ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एकजुट होकर यात्रा में राहुल गांधी के साथ रहेंगे.
यात्रा दिसंबर में आएगी राजस्थान
कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आगामी दिसंबर माह में राजस्थान पहुंचेगी. माना जा रहा है कि 4 दिसंबर को हाड़ौती क्षेत्र के झालावाड़ जिले से यह यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी. लगभग 20 दिनों तक यात्रा राजस्थान में रहेगी. राहुल गांधी की यात्रा के आगमन से प्रदेश में उत्साह का माहौल है.
भारत जोड़ो यात्रा प्रदेश के 7 जिलों की 18 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. इसमें झालावाड़ जिले का झालरापाटन, कोटा जिले का रामगंज मंडी, लाडपुरा, कोटा उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इसके बाद यह यात्रा बूंदी जिले के केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र से होते हुए टोंक जिले में प्रवेश करेगी. इसके बाद देवली और उनियारा विधानसभा क्षेत्र से होते हुए यह यात्रा सवाई माधोपुर जिले में पहुंचेगी. वहां बामनवास और लालसोट विधानसभा क्षेत्र से गुजरते हुए दौसा में प्रवेश करेगी. दौसा, लालसोट, सिकराय और बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र से होते हुए यह यात्रा अलवर जिले पहुंचेगी. अलवर ग्रामीण, अलवर रामगढ़, राजगढ़ और लक्ष्मणगढ़ विधानसभा से गुजरते हुए राजस्थान की सीमा से बाहर हरियाणा राज्य में प्रवेश करेगी.