Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को प्रदेश के तीसरे जिले बूंदी में प्रवेश कर गई और आज सुबह केशवराय पाटन से रवाना हो गई. इससे पहले झालावाड और कोटा से ये यात्रा लगातार आगे बढ़ रही है. हालांकि शनिवार को कुछ ग्रामीणों को मायूसी हाथ लगी. जहां से यात्रा शुरू होनी थी वहां यात्रा मार्ग में आंशिक परिवर्तन हुआ और यात्रा केशवराय पाटन से शुरू हुई. ये यात्रा पहले गुडली से शुरू होनी थी. भारत जोड़ो यात्रा गुड़ली से रवाना होने की सूचना से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल था, लेकिन यात्रा केशवरायपाटन से रवाना कर दी गई. ग्रामीण यात्रा का स्वागत करने और राहुल गांधी को देखने के लिए आतुर थे, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी.
सर्दी के बाद भी पहुंचे ग्रामीण लेकिन खड़े रह गए
भारत जोड़ो यात्रा की शुरूवात गुडली से होनी थी, ऐसे में ग्रामीण राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए सुबह से ही आ गए, सर्दी तेज थी फिर भी लोगों का हुजुम था. वह रोड के किनारे बैनर पोस्टर लेकर खडे़ हो गए, लेकिन यात्रा मार्ग में आंशिक परिर्वतन ने सभी मंसूबों पर पानी फेर दिया.
भारत जोड़ो यात्रा में कई रूप रंग देखने को मिल रहे हैं, फोटो सेशन ने तो सारे रिकॉर्ड तोड दिए. हर व्यक्ति फोटो खिंचवाने के लिए आतुर रहता है. यात्रा में राहुल गांधी के साथ सांसद अधीररंजन चौधरी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी मंत्री जायदा खान, खेल मंत्री अशोक चांदना सहित पार्टी के कई राष्ट्रीय नेता भी साथ चल रहे हैं. यात्रा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के शामिल होने की संभावना थी, लेकिन शामिल नहीं हुईं. भारत जोड़ो यात्रा में बूंदी जिले से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. राहुल गांधी ने सुबह सफाई कर्मियों से बात की और उनके साथ फोटो खींचवाया और उनके हाल चाल पूछे.
लेट शुरू हुई यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार सुबह 8 बजे शुरू हुई. अब तक यात्रा सुबह छह बजे रवाना होती थी, लेकिन राहुल गांधी रणथम्भौर में मां सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाकर शनिवार सुबह ही कैम्प में लौटे हैं. यात्रा 13.8 किमी का सफर तय करते हुए अरनेठा पहुंचेगी. दूसरे पड़ाव में बालापुरा चौराहे से कापरेन तक 9.6 किमी का सफर तय किया जाएगा. रात्रि विश्राम कोडक्या, बाजदली रेलवे फाटक के पास रहेगा.