Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) ने कोटा (Kota) में प्रवेश कर लिया है. बुधवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी सभा में बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर फिर से एक बार हमला बोला. उन्होंने कोटा के मंडाना में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आंधी आई, बारिश आई, अब सर्दी आ गई यह जनता के समर्थन की शक्ति ही है जिस कारण हम घंटों चल रहे हैं. एक दिन में 25 किलोमीटर करीब आठ घंटे चल रहे हैं.


राहुल ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य बेरोजगारी, महंगाई और आमजनता की आवाज को उठाना है. संसद में हम जनता की आवाज उठाते हैं तो माइक बंद कर दिया जाता है. आखिर कहां जाएं, इसलिए सड़कों पर आमजनता की आवाज सुन रहे हैं और सड़कों से ही उठा रहे हैं. गांधी ने कहा कि हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए निकले हैं. आरएसएस और बीजेपी ने लोगों की आवाज को दबा दिया, इनके आदमी हर जगह बैठे हैं. स्पीकर राजस्थान के हैं, जिनका चेहरा 24 घंटे दिखाया जाता है


दुनिया में तेल के दाम गिर जाएं पर यहां नहीं गिरते
राहुल गांधी ने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि छोटे कारोबारी रोजगार देते हैं, उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल-डीजल के दाम कितने ही गिर जाएं लेकिन देश में दाम नहीं गिरते. राहुल ने कहा कि यूपीए के समय पेट्रोल 60 रुपए था और आज 107 रुपए हो गया है. उन्होंने कहा कि आपकी जेब का पैसा चुने हुए चार-पांच लोगों की जेब में जा रहा है. रेलवे, एयरपोर्ट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, बिजली का सारा फायदा चार-पांच चुनिंदा लोगों की जेब में जा रहा है.


22 लाख किसानों का कर्ज किया माफ 
राहुल गांधी ने कहा कि इन लोगों से किसान का 50 हजार रुपए माफ नहीं हो रहा, राजस्थान में सरकार ने 22 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया है. हमने किसान के घर चाय पी तो उसने गले से लगा लिया और कहा कि मैं दिल से धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में 28 लाख लोगों का 10 लाख का बीमा हो रहा है. कैंसर, किडनी ड्रांसप्लांट सहित बड़े ऑपरेशन निशुल्क हो रहे हैं. दुख इस बात का है कि दिल्ली की सरकार, गरीब, किसान, मजदूर पर 24 घंटे आक्रमण करती है.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan News: अब राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 3 साल के बच्चों का होगा प्रवेश, सरकार ने बनाई यह योजना