Bharat Jodo Yatra: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के कई जिलों से यात्रा करते हुए अलवर पहुंचने वाले हैं. पांच दिनों तक दौसा में रहने के बाद कुछ ही देर में उनकी यात्रा दौसा से अलवर जिले के राजगढ़ में प्रवेश करने वाली है. राहुल गांधी आज सिर्फ सुबह के फेज में ही यात्रा करेंगे. कांग्रेस सांसद की यात्रा आज अलवर में कुल 13 किलोमीटर का सफर तय ​करेगी. आज की यात्रा में राहुल गांधी के साथ सीएम गहलोत और सचिन पायलट भी शामिल हैं. 


सोमवार को लंच ब्रेक के बाद अलवर के मालाखेड़ा में कांग्रेस की सबसे बड़ी जनसभा रखी गई है. जनसभा में भारी संख्या में लोग अभी से पहुंचने लगे हैं. जनसभा को दोपहर बाद राहुल गांधी संबोधित करेंगे. सबकी नजर उन्हीं पर है कि वो आज क्या बोलेंगे. राजस्थान में उनकी यात्रा का आज 16वां दिन है. ओवरऑल देखा जाए तो भारत जोड़ो यात्रा को शुरू हुए कुल 104 दिन हो गए हैं. 


बेरोजगारी की समस्या दूर करना डोटासरा जी आपकी जिम्मेदारी 
हर रोज की तरह सोमवार सुबह सुबह 6 बजे दौसा के बांदीकुई के कोलाना कोर्ट कैंपस से उनकी यात्रा शुरू हुई. सुबह उनकी यात्रा अलवर जिले के राजगढ़ में सुरेर की ढाणी पहुंचेगी. सुरेर की ढाणी में उनके लिए लंच ब्रेक रखा गया है. खास बात यह है कि आज यात्रा के दौरान राहुल गांधी से एक युवा मिला. उसने खुद के बेरोजगारी की मार की समस्या राहुल गांधी से साझा की.


इस पर कांग्रेस सांसद ने साथ चल रहे डोटासरा से कहा कि इसका सॉल्यूशन करवाना आपकी जिम्मेदारी है. युवा की समस्या सुनने के बाद उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से कहा कि इसका सॉल्यूशन करवाना आपकी जिम्मेदारी है. इसके अलावा राहुल गांव की महिलाओं से भी मिले. ये महिलाएं यात्रा के दौरान रास्ते में उनके स्वागत के लिए खड़ी थीं. राहुल गांधी ने महिलाओं से बातचीत की और फोटो भी खिंचवाए. गांव की महिलाओं से उन्होंने घर-परिवार, रोजगार और बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी हासिल की. 


प्रदेशभर के लोगों का मालाखेड़ा में लगा जमावड़ा
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान पहुंचने के बाद अलवर की जनसभा पहली और सबसे बड़ी सभा है. दोपहर दो बजकर 30 मिनट के बाद राहुल गांधी खुद मालाखेड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे. राजस्थान में यात्रा आने के बाद अब तक राहुल गांधी की नुक्कड़ सभांए हुई हैं, लेकिन बड़ी गेदरिंग वाली जनसभा पहली बार होने जा रही है. सभा में आसपास के जिलों के अलावा, प्रदेश भर से लोगों को लाया जा रहा है. इसके लिए पार्टी नेताओं को जिम्मेदारियां दी गई हैं.


बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा का आज राजस्थान में 16वां दिन है. राष्ट्रव्यापी यात्रा की शुरुआत राहुल गांधी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में सात सितंबर को की थी. भारत जोड़ो यात्रा को शुरू हुए शुरू 104वां दिन है. 150वें दिन इस यात्रा की समाप्ति जम्मू-कश्मीर में होगी. 


यह भी पढ़ें : Jodhpur News: बढ़ सकती हैं रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें, आज होगी इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई