Rajasthan News: भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में राजस्थान के किसानों की 'गर्जना रैली', दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटेंगे
भारतीय किसान संघ 19 दिसंबर 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान गर्जना रैली का आयोजन करने जा रहा है. संगठन ने किसानों के कई मुद्दों को लेकर रैली करने जा रहे हैं.
Jodhpur News: भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों की मांग को लेकर 19 दिसंबर 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान गर्जना रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में देशभर के किसान शामिल होंगे. संगठन ने मांग की है कि बढ़ती महंगाई के कारण किसान कर्जदार हो रहा है, इसलिए किसानों के हित में मांगें मानी जाएं. किसानों की लागत आधारित लाभकारी मूल्य सहित कृषि आदानों पर लगने वाली जीएसटी हटाने के साथ-साथ सम्मान निधि में मिलने वाली रकम को बढ़ाया जाए.
भारतीय किसान संघ की गर्जना रैली की ये हैं प्रमुख मांगें-
- लागत आधारित लाभकारी मूल्य दिए जाने की मांग.
- कृषि आदानों पर से जीएसटी खत्म करने की मांग.
- किसान सम्मान निधि राशि में बढ़ोतरी करने की मांग.
- जीएम फसलों को प्रतिबंधित करने की मांग.
- नदियों को जोड़कर हर खेत को सिंचाई का पानी देने की मांग.
भारतीय किसान संघ के संगठन के प्रांत अध्यक्ष माणक राम परिहार ने बताया कि देशभर में लाखों किसानों ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से लागत आधारित लाभकारी मूल्य घोषित करने और घोषित मूल्य दिलाना सुनिश्चित करने की मांग रखी थी. परिहार ने बताया कि आगामी 19 दिसंबर को दिल्ली में विशाल प्रदर्शन कर किसानों को लागत आधारित लाभकारी मूल्य देने, कृषि आदानों पर से जीएसटी खत्म करने, किसान सम्मान निधि राशि में बढ़ोतरी करने, सरसों को प्रतिबंधित करने और हर खेत को नहरी सिंचाई का पानी देने की मांग रखेंगे.
संगठन के प्रदेश मंत्री तुलछाराम सिंवर ने बताया कि भारतीय किसान संघ न्यूनतम समर्थन मूल्य के बजाय फसलों के लागत आधारित लाभकारी मूल्य की मांग कर रहा है. न्यूनतम समर्थन मूल्य फसलों की वास्तविक लागत से बहुत दूर हैं. ऐसे में किसान पूंजीगत लागत पर ब्याज, मशीनरी के मूल्यह्रास, किसान का कुशल उद्यमी अनुसार मेहनताना जोड़ कर आने वाली लागत अधिक है.
किसानों को बांटे जा रहे पीले चावल
भारतीय किसान संघ की ओर से दिल्ली में आयोजित होने वाली किसान गर्जना रैली में जोधपुर प्रांत से 15 हजार किसान भाग लेंगे. प्रांत से रेल, बसों और निजी वाहनों से किसान दिल्ली पहुंचेंगे. प्रांत संगठन मंत्री हेमराज ने बताया कि संगठन की ओर से जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. गांव गांव में दीवार लेखन और पीले चावल बांटने का अभियान चल रहा है. संगठन की जिला और तहसील बैठक आयोजित कर प्रत्येक किसान रैली में पहुंचने की योजना बना रहा है. अगले सप्ताह से तहसील स्तर पर वाहन रैलियां और ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा. प्रांत महिला प्रमुख विमला सियाग और सह प्रमुख सुमन चौधरी ने बताया कि जोधपुर प्रांत से 500 से अधिक महिलाएं भी दिल्ली में आयोजित होने वाले किसान कर्ज रैली में भाग लेगी.