Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में आज बुधवार (24 मई) को धौलपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रारंभिक शिक्षा के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील अग्रवाल को 8000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने यह रिश्वत अपने विभाग के थर्ड ग्रेड टीचर से एक आदेश में संशोधन करने की एवज में 8000 रुपये की रिश्वत मांगी मांगी थी.


जानकारी के अनुसार परिवादी वर्ष 2012 से थर्ड ग्रेड टीचर के पद पर जयपुर में तैनात था, लेकिन उसका तबादला कोर्ट के माध्यम से भरतपुर हो गया था. भरतपुर शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी किया था कि राजस्थान के अन्य जिले से जो भी भरतपुर में तबादला होकर आएगा उसको 2 वर्ष का प्रोविजनल पीरियड फिर से पूरा करना होगा. परिवादी ने कहा की बह तो 2012 से कार्यरत है और न्यायालय के आदेश से वह भरतपुर तबादला कराकर आया है. इसी आदेश में संशोधन करने के लिए प्रारंभिक शिक्षा का अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील अग्रवाल थर्ड परिवादी ग्रेड टीचर से 8000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था. जिला शिक्षा अधिकारी ने परिवादी को कहा था कि ऑफिस के लिए कुर्सी लेनी है.


ACB ने शिकायत पर लिया त्वरित एक्शन
परिवादी थर्ड ग्रेड टीचर ने इसकी शिकायत जयपुर एसीबी में की, जहां जयपुर एसीबी के निर्देश पर धौलपुर एसीबी की टीम ने पहले शिकायत का सत्यापन कराया गया. जब शिकायत सही पाई है तो आज शिकायत का सत्यापन करने के बाद प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय पहुंचकर करवाई  की. एसीबी धौलपुर की टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रारंभिक शिक्षा के अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी सुनील अग्रवाल को 8000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी (ACB) टीम ने ट्रैप की कार्यवाही को अंजाम देने के बाद अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है .


क्या  कहना है एसीबी अधिकारी का 
धौलपुर एसीबी के डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि थर्ड ग्रेड टीचर ने 19 मई को शिकायत दर्ज की थी.  प्रारंभिक शिक्षा के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील अग्रवाल ने एक आदेश में संशोधन करने की एवज में 8000 रुपये  की रिश्वत देने की मांग की है. शिकायत का सत्यापन कराने पर सही पाया गया. उसके बाद आज ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी को 8000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें: Alwar News: जमीन को लेकर दो पक्षों के विवाद में कई घायल, 35 लाख की गाड़ी फूंकी