Bharatpur BJP MP Ranjita Koli Clash With Municipal Commissioner: राजस्थान (Rajasthan) के  भरतपुर (Bharatpur) में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Housing Scheme) और मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत आवासहीन लोगों के लिए बनाए गए 320 नव निर्मित फ्लैटों के लोकार्पण के दौरान कांग्रेस सरकार के राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग (Dr Subhash Garg) के सामने ही बीजेपी सांसद रंजीता कोली (Ranjita Koli) और नगर विकास न्यास के सचिव कमल राम मीणा (Kamal Ram Meena) के बीच नोकझोंक हो गई. सांसद कोली ने आरोप लगाते हुए सचिव से नाराजगी जताते हुए कहा कि लोकार्पण के लिए मुझे समय पर सूचना नहीं दी गई, इसलिए मुझे आनन-फानन में आना पड़ा. 


बीजेपी सांसद ने जताई नाराजगी 
भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली का कहना था कि, लोकार्पण की तारीख मैंने अधिकारीयों को दी थी मगर मंत्री ने जो तारीख दी उसे अधिकारीयों ने तय कर दिया. लोकार्पण के लिए मुझे सूचना भी पहले ना देकर रात में दी गई इसलिए मुझे आनन् फानन में भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. ये गलत है और अधिकारीयों को बीजेपी-कांग्रेस की राजनीति नहीं करनी चाहिए. मैंने अपनी नाराजगी अधिकारी के समक्ष जताई है. 


अधिकारी ने दो टूक कही ये बात 
दरअसल, शहर की श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलोनी में आवास हीन लोगों के लिए घरों का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत कराया गया था. लोकार्पण के लिए बीजेपी सांसद रंजीता कोली को विशिष्ठ अतिथि और कांग्रेस सरकार में तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री को मुख्य अतिथि बनाया गया था. लोकार्पण की सूचना देरी से दी गई जिस पर सांसद  का आरोप था की यूआईटी सचिव ने मेरा फोन तक नहीं उठाया. सांसद ने अपनी नाराजगी जताई मगर अधिकारी ने भी सांसद को दो टूक कह दिया कि आपका लोकार्पण पट्टिका पर नाम है. आप आई हैं, आपका स्वागत है. 




2015 में हुआ था योजना का शुभारंभ 
गरीब लोगों के लिए आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने जन आवास योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना का उद्देश्य ऐसे लोगों को रियायती दरों पर फ्लैट उपलब्ध कराना है जिनकी आय काफी कम है, जो अपना घर नहीं बना सकते हैं. इस योजना का शुभारंभ वर्ष 2015 में हुआ था. भरतपुर में आज 136 आवंटियों को फ्लैट के कब्जा पत्र दिए. मुखर्जी नगर में बनाए गए प्रत्येक फ्लैट की कीमत करीब 3 लाख 53 हजार रुपए है.


ये भी पढ़ें:


PM Modi Speech: सांप्रदायिक हिंसा पर पीएम मोदी बोले- कुछ पार्टियों का इकोसिस्टम देश को मुख्य मुद्दों से भटकाने में लगा है


Rajasthan Court News: प्रशासनिक लापरवाही के चलते मां को आखिरी बार नहीं देख पाया शख्स, डीएम ने हाई कोर्ट में मांगी माफी