Rajasthan News: नाकाबंदी के दौरान डीग पुलिस को मिली सफलता, 23 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
Rajasthan Election 2023: जब से आचार संहिता लगी है तब से नाकाबंदी के दौरान लगभग डेढ़ करोड़ की नकदी सीज की है, 18 हजार लीटर देशी और हथकड़ शारब जब्त की है और मादक पदार्थ के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
Marijuana Smuggling Busted: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. 25 नवम्बर को मतदान होना है, जिसकी तैयारी जिला निर्वाचन विभाग और पुलिस विभाग सहित राजनीतिक पार्टियों ने कर दी है. आचार संहिता लगने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने भरतपुर और डीग जिले में 27 जगह नाकाबंदी की गई है.
डीग जिले की सीमा उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगती है और भरतपुर भी उत्तर प्रदेश से लगती है. अन्य राज्यों से लगे बॉर्डर से आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिससे विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए नकदी, चांदी के जेवरात और मादक पदार्थ भरी मात्रा में बरामद किया जा रहा है. भरतपुर जिले में अभी तक लगभग डेढ़ करोड़ के लगभग नकदी और एक करोड़ के अन्य सामान जब्त किये है.
नाकाबंदी में पुलिस को मिल रही है काफ़ी सफलता
भरतपुर की अटलबंद थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी कार से 23 किलो गांजा जब्त किया गया है. आरोपी अपनी बहन के साथ लग्जरी कार में गांजे की सप्लाई कर रहा था. आरोपी काफी लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों का व्यापार कर रहा था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. विधानसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए. निर्वाचन आयोग और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आरोपी के पास से 23 किलो गांजा जब्त किया गया है.
पूछताछ की जा रही है
लग्जरी कार से मादक पदार्थों की सप्लाई की जा रही थी. दो आरोपी बल्ली उर्फ़ बलवीर और उसकी बहन कमलेश को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सामने आया की, आरोपी काफी लंबे समय से भरतपुर शहर में मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहा था. आरोपी के खिलाफ लगभग 20 अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. मादक पदार्थ आरोपी ने कहां से लिए और कहां बेचा जाना था, इसकी पूछताछ की जा रही है.
क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि जब से आचार संहिता लगी है, तब से नाकाबंदी के दौरान लगभग डेढ़ करोड़ की नकदी सीजर की है. 18 हजार लीटर देशी और हथकड़ शारब जब्त की है और मादक पदार्थ के खिलाफ भी कार्यवाई की गई है. जिला भरतपुर और डीग जिले में अब तक ढाई करोड़ रूपये तक का सीजर किया जा चूका है. वर्ष 2018 के चुनाव में आचार संहिता लगने से लेकर चुनाव संपन्न होने तक कुल 28 लाख का सीजर किया गया था. पिछले विधानसभा चुनाव से 10 गुना सीजर अभी तक पुलिस कर चुकी है.
'अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है'
भरतपुर और देग जिले में कुल 27 जगह इंटरस्टेट नाकाबंदी की गई है आगे आनेवाले दिनों में नाकाबंदी में और जाब्ता बढ़ाया जायेगा वांछित अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाई चल रही है. इसके अलावा पाबंद की कार्रवाई भी जारी है चुनाव के समय लगभग 66 कंपनियों केंद्रीय पुलिस बल की भरतपुर और डीग जिले में चुनाव को संपन्न कराने के लिए आएंगी. पुलिस भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है.