Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में दहेज की वजह से लड़का पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया. दरअसल यहां लड़की पक्ष के लोग लग्न लेकर लड़का पक्ष के घर पहुंचे थे. लेकिन दहेज की मांग को लेकर लड़का पक्ष ने शादी से मना करते हुए लग्न को लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद  लड़की पक्ष लग्न के सामान को लेकर शिकायत दर्ज कराने मथुरा गेट थाने जा पहुंचे.  वहीं लड़की के पिता ने बताया कि दहेज़ का काफी सामान लड़के वालों के घर पहले ही पहुंचा दिया गया है.

 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल को सेवर अनुसंधान निदेशालय के तकनीकी अधिकारी पद पर कार्यरत गोविंद प्रसाद की बेटी की शादी होनी थी जिसमें लडका वालों की तरफ से दहेज मांगने के मामले में महिला थाने में मामला दर्ज कराया गया है. शिकायत के मुताबिक नेहा की शादी बृज नगर निवासी सोनवीर के साथ तय हुई थी.19 अप्रैल को लग्न का कार्यक्रम था. तय तारीख और समय पर दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे पक्ष के यहां लग्न लेकर पहुचें थे. लेकिन लड़का पक्ष ने लड़की पक्ष के लोगों के साथ दहेज को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया और लग्न लेने से मना कर दिया. दुल्हन पक्ष और दूल्हे पक्ष दोनो में कहा सुनी हुई और दूल्हे पक्ष की तरफ से गाली गलौच के साथ लड़की के परिजनों पर पत्थर भी बरसाए गए. स्थिति गंभीर होती देख लड़की पक्ष ने  पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. जिसके बाद  मथुरागेट थाना पुलिस मौके पर पहुची और लड़की पक्ष के लोगों को वहां से वापस भेजा . 




 

लड़की के पिता का क्या कहना है

वहीं दुल्हन के पिता गोविंद प्रसाद ने बताया कि उनकी बेटी की सगाई बृज नगर के लाखन सिंह के बेटे और सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ 7 फरवरी 2021 को हुई थी.  22 अप्रैल 2021 को गोद भराई और रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम हुआ  उसके बाद में 21 अप्रैल 2022 को शादी तय हुई थी.  शादी से पहले 19 अप्रैल को वे अपनी बेटी का लग्न लेकर लड़के पक्ष के यहां पहुंचे थे. लेकिन  दूल्हे के परिवार वालों ने दुल्हन पक्ष के लोगो पर पत्थर बरसाए और गाली देकर भगा दिया.  लड़की के पिता ने बताया कि लड़के के परिजनों ने दहेज़ का सामान घटिया बताया साथ ही 5 लाख रूपए और चौपहिया वाहन की डिमांड भी की थी. वहीं शादी के वक्त दहेज की मांग पूरी नहीं कर सके इस लिए उन्होनें शादी तोड दी. अब मामला महिला थाना में विभिन्न धाराओं के तहत  दर्ज कराया है गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है.