Bharatpur Voter Awareness Campaign: कुछ ही महीनों के बाद पूरे देश में लोकसभा चुनाव होने वाले है. चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन के साथ ही राजनीतिक पार्टियां भी लोकसभा के चुनाव की तैयारी में जुट गई है. विगत 8 फरवरी को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा फोटो युक्त मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ,कांग्रेस ,बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.    


जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भरतपुर और डीग जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाता कितने है यह अवगत कराया है.  8 फरवरी 2024 तक भरतपुर - डीग जिले की 7 विधानसभा क्षेत्र में इतने मतदाता अपने वोट से सांसद को चुनेंगे. डीग जिले की कामां विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 66 हजार 517, नगर में 2 लाख 49 हजार 229, डीग-कुम्हेर में 2 लाख 56 हजार 327 इसके दत्त ही भरतपुर जिले की भरतपुर 2 लाख 79 हजार 656, नदबई में 2 लाख 91 हजार 394, वैर में 2 लाख 72 हजार 64 एवं बयाना विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 65 हजार 804 मतदाताओं सहित अलवर जिले की कठूमर विधानसभा के मतदाता भी भरतपुर लोकसभा प्रत्याशी को अपना वोट देकर संसद को चुनेंगे. कठूमर विधानसभा क्षेत्र में लगभग  2 लाख 28 हजार 22 मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर सांसद को चुनेंगे. भरतपुर लोकसभा सदस्य को चुनने के लिए लगभग 21 लाख 09 हजार 013 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. 


निकाली गई बाइक रैली
लोकसभा आम चुनाव 2024 स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए आज कलेक्ट्रेट परिसर से बाइक रैली निकाली गई . बाइक रैली में मतदान करने से संबंधित तख्तियां लेकर सरकारी कर्मचारी ,एनसीसी कैडेट स्काउट गाइड के छात्र - छात्राओं द्वारा बाइक रैली निकाली गई है. इस रैली को जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.  बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर बिजलीघर ,काली बगीची ,हीरादास ,कुम्हेर गेट ,रेडक्रॉस सर्किल ,सूरजपोल चौराहा होते हुए मान सिंह सर्किल पर संपन्न हुई. बाइक रैली से आमजन को आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया .


क्या कहना है  जिला निर्वाचन अधिकारी का 
जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर स्वीप कैलेंडर के तहत बाइक रैली निकाली गई है. लोकतंत्र को कैसे मजबूत रख सकते हैं. मतदाता जागरूक बने सबसे पहले वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करें. मतदान वाले दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटिंग करें. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आप योगदान दें. इसे का संदेश देकर यह बाइक रैली निकाली है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Budget: महाराणा प्रताप सर्किट का 100 करोड़ की लागत से होगा विकास, दीया कुमारी ने दिल्ली तक उठाई थी यह मांग