Bharatpur: जलते चूल्हे पर गिरी पेट्रोल की बोतल, परिवार के 7 लोग बुरी तरह से झुलसे
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक परिवार आग में झुलस गया. बताया जा रहा है कि परिवार एक साथ बैठकर खाना खा रहा था पास रखे जलते चूल्हे पर पेट्रोल की बोतल गिरी जिसके बाद ये हादसा हो गया.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में जलते चूल्हे पर पेट्रोल की बोतल गिरने से एक ही परिवार के 7 लोग बुरी तरह झुलस गए. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायलों में दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं. झुलसने से हालत गंभीर होने पर अस्पताल से दो बच्चों और एक व्यक्ति को जयपुर रेफर कर दिया गया है. चूल्हे पर खाना बनाते समय अलमारी के ऊपर रखी पेट्रोल से भरी बोतल गिर गई. जिसके कारण यह हादसा हुआ.
चूल्हे के पास टेबल पर रखा थी पेट्रोल की बोतल
ग्रामीणों ने बताया कि डालचंद निवासी मडरपुर अपने घर के बरामदे में चूल्हे पर खाना खा रहा था. पास में बच्चे भी खेल रहे थे. चूल्हे पर मंजू खाना बना रही थी. जहां चूल्हा रखा था उसके ऊपर एक अलमारी थी. जिसमें पेट्रोल से भरी एक बोतल भी रखी हुई थी. बोतल में करीब 1 लीटर पेट्रोल था. अचानक से पेट्रोल की बोतल चूल्हे के ऊपर गिर गई. जिससे जोरदार ब्लास्ट हुआ और, सभी लोग आग से बुरी तरह झुलस गए.
ग्रामीण लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
परिवार के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे. सभी की हालत गंभीर थी. डालचंद के घर के बाहर से गांव का एक व्यक्ति कार लेकर जा रहा था. तभी उसे रोका और उसी कार के जरिए सभी को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया. घटना में डालचंद 52 साल, बेटा पीतम 32 साल, पीतम की पत्नी मंजू 26 साल, पीतम के बच्चे हेमलता 6 साल, भारती 14 साल, पीतम का भांजा लवकुश 5 साल, पीतम का बड़ा भाई प्रेम सिंह 34 साल बुरी तरह झुलस गए.सभी को तुरंत आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां सभी का इलाज जारी है. सभी की हालत गंभीर है. आरबीएम अस्पताल से प्रेम सिंह, हेमलता, लव कुश को जयपुर रेफर कर दिया गया है.
क्या कहना है पुलिस का
उद्योग नगर थाना अधिकारी हनुमान सहाय ने बताया है की टेलीफोन द्वारा सूचना मिली थी की एक महिला चूल्हे पर खाना बना रही थी और वहां आग लग गई है घटना मडरपुर गांव की है हम मडरपुर पहुंचे तो वहां पता चला है कि घायलों को अस्पताल ले गए हैं. हम अस्पताल पहुंचे जहां जानकारी मिली की परिवार के लोग जहां खाना बना रहे थे चूल्हे पर उसके ऊपर पेट्रोल की बोतल रखी थी जो गिर गई जिससे आग लग गई है.
यह भी पढ़ें- 'अधिकारी को ठोंक लिया करें', कांग्रेस MLA अभिमन्यु पूनिया के बयान पर बवाल, मामला दर्ज