Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग कस्बे के मेला में मैदान में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक ईको गाड़ी में आग लग गई .गाडी में उस समय दो महिलाएं बैठी हुई थी .गाड़ी में आग लगते ही मेला मैदान में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने गाड़ी में बैठी दो महिलाओं को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. जब तक दोनों महिलाओं को गाड़ी से निकाला जाता तब-तक दोनों महिलाएं झुलस गई थी. घायल महिलाएं को डीग के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया .

बताया गया है कि डीग कोतवाली थाना क्षेत्र के मेला मैदान में राहुल निवासी दीदावली की ईको गाड़ी खड़ी हुई थी. गाड़ी में दो महिलाएं मुन्नीदेवी 35 वर्ष निवासी दीदावली और कुसुम देवी 40 वर्ष निवासी कामां बैठी हुई थी. अचानक ईको गाड़ी में आग लग गई. गाड़ी में आग लगते ही मेला मैदान में अफरा तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. मेला मैदान पर मौजूद कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाकर दोनों महिलाओं को बाहर निकाला. तब-तक दोनों महिलाएं झुलस गई थी .

लोगों ने महिलाओं को जल्दी से बाहर निकाला
महिलाओं को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उचार करने के बाद दोनों महिलाओं को जिला आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया डॉक्टर के नौसर महिलाएं लगभग 15 प्रतिशत झुलस गई है. लोगों ने गाड़ी में आग लगने की सुचना पुलिस और अग्निशमन को दी. लेकिन जब तक अग्निशमन की दमकल पहुंची तब तक ईको जलकर स्वाहा हो गई थी. गनीमत रही कि लोगों ने महिलाओं को जल्दी से बाहर निकाल कर उनकी जान बचा ली वरना अनहोनी हो सकती थी. 

क्या कहना है पुलिस का
डीग कोतवाली थाना के थानाधिकारी दौलत सिंह साहू का कहना है कि सुचना मिली की मेला मैदान में ईको गाड़ी में आग लग गई है .सुचना पर तुरंत मेला मैदान पहुंचे जहां देखा की एक ईको गाड़ी में आग लग रही थी .जब जानकारी ली गई तो बताया गया है की दीदावली गांव के रहने वाले राहुल की ईको गाड़ी मेला मैदान में खड़ी थी की अचानक आग लग गई जिसमे दो महिलाएं झुलस गई है .अभी किसी ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है जानकारी कर रहे है की क्या कारण रहा जिससे ईको गाड़ी में आग लग गई.


ये भी पढ़ें: Jaipur News: 22 सालों से लावारिस शवों को जला रहे हैं मेड़ता के अनिल थानवी, अब आ रही फिल्म