Bharatpur Crime News: भरतपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में फायरिंग, पिता सहित दो बेटों की मौत
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर में पुरानी रजिंश के चलते दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. इस फायरिंग में एक पक्ष के पिता सहित उसके दो बेटों की मौत हो गई.
Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. भरतपुर जिले के भुसावर थाना इलाके के पथैना गांव में दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. इस फायरिंग में पिता सहित उसके दो बेटों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चलती आ रही थी जिसको लेकर आज गुरुवार को दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इस घटना में दूसरे पक्ष के दो लोग भी घायल हुए हैं. यह घटना पथैना गांव की है और यहां पर विजेंद्र और धर्मेंद्र के परिवार के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी.
इस पुरानी रंजिश को लेकर आज दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. विजेंद्र पक्ष की तरफ से विजेंद्र उम्र 55 साल, उसका बेटा हेमू 28 साल, बेटा किशन 24 साल किशन भरतपुर में आरएसी में तैनात था. वहीं दूसरे पक्ष से धर्मेंद्र उम्र 21 साल और सतेंद्र उम्र 17 साल दोनों पक्ष गांव के बीच सड़क पर आकर एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर करीब 10 मिनट तक फायरिंग की, दोनों पक्षों में फायरिंग होते देख गांव के लोग घरों में छिप गए. इसके साथ ही उन्होंने घर के गेट बंद कर लिए. इस घटना में मौके पर विजेंद्र, हेमू, किशन की मौके पर ही मौत हो गई और धर्मेंद्र और सतेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
वहीं अब भरतपुर जिले के भुसावर थाना इलाके के पथैना गांव में हुई इस घटना को लेकर बीजेपी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भरतपुर के पथैना गांव की घटना पर ट्वीट कर लिखा- "इसलिए राजस्थान बन रहा अपराधिस्तान!"
Diwali 2022: दिवाली पर गिफ्ट दें लेकिन नियम समझकर, कहीं टैक्स देनदारी न बन जाए