एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan Politics: भरतपुर को 43 साल बाद मिला मुख्यमंत्री पद, 2018 में कांग्रेस ने 4 विधायकों को बनाया था मंत्री
Bharatpur News: बीजेपी ने इस बार भरतपुर के भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाकर भरतपुर के लोगों की मुराद पूरी कर दी है. वहीं 2018 में अशोक गहलोत ने जिले के चार विधायकों को मंत्री बनाया था.
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पूर्ण बहुमत मिला है. ऐसे में भरतपुर (Bharatpur) जिले की बात करें तो, यहां कांग्रेस (Congress) का सूपड़ा साफ हो गया है. भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीट में से पांच सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत हुई है. एक सीट पर बीजेपी के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है, तो एक सीट पर कांग्रेस गठबंधन के तहत राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी की जीत हुई है.
पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग से साल 2018 में बीजेपी का सूपड़ा साफ हुआ था, तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर जिले के चार विधायकों को मंत्री बनाकर भरतपुर की जनता को खुश किया था. कांग्रेस ने भरतपुर जिले के दो विधायकों को कैबिनेट मंत्री और दो विधायकों को राज्यमंत्री बनाया था. अब 2023 के विधानसभा चुनाव में भरतपुर जिले की जनता ने जिले में कांग्रेस के 4-4 मंत्री होते हुए भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी के मुखिया और प्रधानमंत्री मोदी ने भरतपुर के भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाकर भरतपुर के लोगों की मुराद पूरी कर दी है.
भरतपुर को 43 साल बाद मिला मुख्यमंत्री पद
भरतपुर जिले के व्यक्ति को 43 साल पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कांग्रेस ने बैठाया था. साल 1980 में कांग्रेस ने जगन्नाथ पहाड़िया को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया था. राजस्थान में 1980 में ही पहली बार दलित वर्ग के व्यक्ति को मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली थी. जगन्नाथ पहाड़िया के बाद आज तक दलित वर्ग का कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठा है.
भरतपुर के लोगों ने बीजेपी का जताया आभार
जब से मुख्यमंत्री के लिए भजन लाल शर्मा के नाम की घोषणा हुई है, तभी से भरतपुर जिले में जश्न मनाया जा रहा है. जगह-जगह आतिशबाजी कर मिठाई बांटी जा रही है. सभी जगह अब एक ही चर्चा है कि भरतपुर जिले के किसान परिवार का बेटा मुख्यमंत्री बना है तो शहर का विकास होगा. सभी लोग भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को आभार व्यक्त कर रहे हैं कि उन्होंने भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion