Rajasthan: भरतपुर में युवक का अपहरण, 20 लाख रुपये की मांगी फिरौती, घटना सीसीटीवी में कैद
Bharatpur kidnapping: भरतपुर के खोह थाना क्षेत्र के गांव भयाड़ी का रहने वाला 18 साल का इरफान डीग कस्बे के टेलीफोन एक्सचेंज के पास किराये का कमरा लेकर रह रहा था. बीएड प्री कोचिंग की तैयारी कर रहा था.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग कस्बे से बदमाश एक 18 वर्षीय युवक का अपहरण कर ले गए. तमंचे की नोक पर बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया और उसके परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पीड़ित युवक के पिता ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस के कई टीमों का गठन किया गया और देर रात तक पुलिस ने दबिश देकर बदमाशों के चंगुल से युवक को मुक्त करा लिया .
जानकारी के अनुसार भरतपुर के खोह थाना क्षेत्र के गांव भयाड़ी का रहने वाला 18 वर्षीय इरफान डीग कस्बे के टेलीफोन एक्सचेंज के पास किराये का कमरा लेकर रह रहा था. बीएससी बीएड प्री कोचिंग की तैयारी कर रहा था. युवक के कमरे पर कुछ लोग पहुंचे और अवैध हथियार दिखाकर उसे जबरदस्ती गाड़ी में ले जाने लगे.वहां मौजूद लोगों ने अपहरणकर्ताओं का विरोध किया तो उन्होंने लोगों को अवैध कट्टा दिखाकर धमकाया. युवक का अपहरण कर ले गये फिर अपहरणकार्ताओं ने 20 लाख की फिरौती मांगी गई.
पुलिस द्वारा कई टीमों का गठन किया गया
बताया गया है की भरतपुर के डीग कस्बे में विगत देर शाम एक कार में सवार होकर आए बदमाशों ने तमंचे की नोक पर एक छात्र का अपहरण कर लिया. उसके परिजनों से ₹20 लाख की फिरौती मांगी . पीड़ित युवक के पिता ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस द्वारा कई टीमों का गठन किया गया. देर रात तक पुलिस ने दबिश देकर बदमाशों के चंगुल से युवक को मुक्त कराया . बदमाशों द्वारा अपहृत किए गए युवक की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई .
युवक के अपहरण की घटना का पता लगने पर युवक के पिता मौज खान ने पुलिस को सूचना दी . जिसके बाद कई पुलिस द्वारा कई टीमों का गठन किया गया. जगह-जगह देर रात तक दबिश दी गई .पुलिस का दबाव देखकर कुम्हेर थाना इलाके के गांव हेलक के पास बदमाश कार सहित अपहृत किए गए युवक को छोड़कर फरार हो गए .पुलिस ने अपहृत किए गए युवक को मुक्त करा लिया.बदमाशों की कार को जप्त किया है. वहीं बदमाशों का सहयोग करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है.फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है .
क्या कहना है पुलिस का
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि जिस युवक का अपहरण किया गया वह कस्बे में किराए पर कमरा लेकर उसमे अपनी पढ़ाई कर रहा था .पीड़ित युवक के पिता ने हाल ही में 55 लाख रुपये में अपनी एक जमीन बेची है. सभी बदमाश पड़ोसी गांव के ही रहने वाले हैं और उनको पता लग गया कि युवक के पिता ने जमीन बेची है इसलिए उसके पास लाखों रुपए हैं .
इसलिए उन्होंने युवक का अपहरण कर लिया और उसके पिता से फोन कर ₹20 लाख की फिरौती की मांग की . बदमाशों का सहयोग करने वाले मानसिंह गुर्जर निवासी गांव हेलक और उसके दो पुत्रों को हिरासत में लिया गया है इसके अलावा फरार हुए बदमाशों की तलाश की जा रही है जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा .बदमाशों की गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है
.ये भी पढ़ें: Rajasthan: आयुर्टेक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जोधपुर आईआईटी में शुरू, डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तहत होगा इला