Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के कुम्हेर (Kumher) कस्बे के बरताई गांव में बने तालाब पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग (Firing) हुई और लाठी डंडे चले. फायरिंग में एक व्यक्ति को कई गोलियां लगी हैं जिसे जिला अस्पताल से जयपुर (Jaipur) के लिए रेफर कर दिया गया है.
झगड़े और फायरिंग की सूचना पर गांव में भारी संख्या में पुलिस (Police) बल तैनात किया गया है. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. घायल व्यक्ति के भाई योगेश सिंह ने बताया, ''गांव में दूसरे पक्ष के लोगों ने तालाब पर अवैध कब्जा कर लिया था जिसे हमने हटवा दिया. इसी बात को लेकर उन्होंने रंजिश पाल रखी थी. आज उन्होंने हम पर फायरिंग कर दी.''
मामला कुम्हेर थाना इलाके के गांव बरताई का है जहां एक पक्ष ने तालाब की जमीन पर कब्जा कर लिया था. वहीं, प्रशासन से शिकायत कर दूसरे पक्ष ने उस अवैध कब्जे को हटवा दिया था. इसलिए दोनों पक्षों के बीच रंजिश चल रही थी. आज तड़के सुबह दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और फायरिंग शुरू कर दी गई. फायरिंग में नीतेंद्र सिंह को कई गोलियां लगीं जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर स्थिति होने की वजह से चिकित्सकों ने उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें- Bharatpur: कन्या महाविद्यालय छात्रावास में रह रही छात्राओं के लिए खाना खत्म, अधीक्षक बोले- घर जाओ
पुलिस ने क्या कहा
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया की गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, जिसकी सूचना पर अधिकारीयों को भेजा गया. गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. घरों की तलाशी लेकर 3 हथियार जब्त किए गए हैं और 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस कार्यवाही जारी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया की पहले भी कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव बाबैन में हुये झगड़े के दौरान तलाशी लेकर हथियार बरामद किए गए थे और आगे भी अगर कहीं ऐसी वारदात होती है तो उनके खिलाफ भी तलाशी लेकर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत बोले- राजस्थान में कांग्रेस जीती तो पूरे देश में होगा पार्टी का उदय