एक्सप्लोरर
Advertisement
Bharatpur News: भरतपुर में दबिश देने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग, हमले में थाना प्रभारी समेत दो घायल
राजस्थान के भरतपुर में बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश देने गई पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में थाना प्रभारी सहित एक पुलिस जवान गोली लगने से घायल हो गए हैं.
Bharatpur Crime News : राजस्थान के भरतपुर में बदमाशों के हौसले बेहद बुलंद. यहां दबिश देने गए पुलिसकर्मियों पर बदमाशोंने फायरिंग कर दी. इस घटना मं थाना प्रभारी सहित एक पुलिस जवान घायल हो गया. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला भरपुर के डीग थाना इलाके के गांव इकलहरा का है. यहां थाना प्रभारी राजेश पाठक को अवैध हथियारों की सूचना मिली थी. जिसके बाद राजेश पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम अवैध हथियारों के खिलाफ दबिश देने पहुंची थी. लेकिन जैसे ही पुलिस सुनहरी ठाकुर के घर पर दबिश देने पहुंची तभी सुनहरी के परिजनों ने पुलिस को घेरकर चारों तरफ से फायरिंग शुरू कर दी.
बदमाशों की फायरिंग में डीग सदर थाना प्रभारी राजेश पाठक और एक पुलिस कांस्टेबल जीतू गोली लगने से घायल हो गए. वहीं पुलिसकर्मियों को गोली लगने की खबर मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
घायल पुलिसकर्मियों को जयपुर रेफर किया गया
वहीं साथी पुलिसकर्मियों ने अपना बचाव करते हुए दोनों घायल पुलिस कर्मियों को डीग अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनों को जिला आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया था. लेकिन पुलिस के अधिकारीयों ने भरतपुर के एक निजी अस्पताल में थाना प्रभारी और कांस्टेबल को गंभीर हालत में भर्ती कराया लेकिन यहा से भी देर रात को थाना प्रभारी राजेश पाठक और कॉन्स्टेबल जीतू को जयपुर रेफर कर दिया गया
पुलिस के आलाधिकारियों ने घायल कर्मियों का हाल-चाल जाना
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, जिला कलेक्टर आलोक रंजन सहित सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिस कर्मियों का हाल जाना. वहीं पुलिसकर्मियों पर हमला होने के बाद गांव इकलहरा में भारी पुलिस बल भेजा गया है. गांव के 100 घरों की तलाशी भी ली गई है लेकिन आरोपी अमित और सुनहरा फरार हो गये . बताया गया है की पुलिस ने आठ लोगो को हिरासत में लिया है .
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement