Bharatpur Crime News : राजस्थान के भरतपुर में बदमाशों के हौसले बेहद बुलंद. यहां दबिश देने गए पुलिसकर्मियों पर बदमाशोंने फायरिंग कर दी. इस घटना मं थाना प्रभारी सहित एक पुलिस जवान घायल हो गया. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला भरपुर के डीग थाना इलाके के गांव इकलहरा का है. यहां थाना  प्रभारी राजेश पाठक को अवैध हथियारों की सूचना मिली थी. जिसके बाद राजेश पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम अवैध हथियारों के खिलाफ दबिश देने पहुंची थी. लेकिन जैसे ही पुलिस सुनहरी ठाकुर के घर पर दबिश देने पहुंची तभी सुनहरी के परिजनों ने पुलिस को घेरकर चारों तरफ से फायरिंग शुरू कर दी.

 

बदमाशों की फायरिंग में डीग सदर थाना प्रभारी राजेश पाठक और एक पुलिस कांस्टेबल जीतू गोली लगने से घायल हो गए. वहीं पुलिसकर्मियों को गोली लगने की खबर मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. 

 

घायल पुलिसकर्मियों को जयपुर रेफर किया गया

वहीं साथी पुलिसकर्मियों ने अपना बचाव करते हुए दोनों घायल पुलिस कर्मियों को डीग अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनों को जिला आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया  गया था. लेकिन पुलिस के अधिकारीयों ने भरतपुर के एक निजी अस्पताल में थाना प्रभारी और कांस्टेबल को गंभीर हालत में भर्ती कराया  लेकिन यहा से भी देर रात को थाना प्रभारी राजेश पाठक और कॉन्स्टेबल जीतू को जयपुर रेफर कर दिया गया



 

पुलिस के आलाधिकारियों ने घायल कर्मियों का हाल-चाल जाना

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, जिला कलेक्टर आलोक रंजन सहित सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिस कर्मियों का हाल जाना. वहीं पुलिसकर्मियों पर हमला होने के बाद गांव इकलहरा में भारी पुलिस बल भेजा गया है.  गांव के 100 घरों की तलाशी भी ली गई  है लेकिन आरोपी अमित और सुनहरा फरार हो गये . बताया गया है की पुलिस ने आठ लोगो को हिरासत में लिया है . 

ये भी पढ़ें