Rajasthan Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के कामां थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एक विधवा महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के परिवार का वह वृद्ध महिला और उसके प्रेमी के प्रेम प्रसंग के बीच रोड़ा बनने लगा था तो महिला ने प्रेमी से अपने परिवार के 65 वर्षीय वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या करवा दी थी.


गौरतलब है कि कामां थाना क्षेत्र के गांव भुडाका का रहने वाला 65 वर्षीय घनश्याम गुर्जर रोजाना की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर गया था. मॉर्निंग वॉक पर गए घनश्याम की किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. मृतक के पुत्र तेज सिंह ने पिता की हत्या का मामला कामा थाने में दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.


पुलिस ने किया मामले का खुलासा 
पुलिस ने मामले की जांच कर आज ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए बताया है कि कामां थाना क्षेत्र के गांव भुडाका की रहने वाली 32 वर्षीय महिला भौता के पति की सड़क हादसे में 13 वर्ष पहले मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद महिला के उसके परिवार के ही 65 वर्षीय घनश्याम गुर्जर के साथ अवैध संबंध बन गए थे. दोनों के बीच संबंध काफी समय तक चलते रहे. 


कुछ दिन पहले प्रेम प्रसंग  की हुई थी शुरुआत  
कुछ समय पहले महिला का पहाड़ी थाना इलाके के गांव भेसेड़ा के रहने वाले भूपेंद्र गुर्जर के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था और भूपेंद्र महिला के घर आने जाने लगा था. महिला का पारिवारिक सदस्य और उसका पुराना प्रेमी 65 वर्षीय घनश्याम गुर्जर उन पर नजर रखता था. भूपेन्द्र को घर आने जाने से भी रोकने लगा था. घनश्याम गुर्जर महिला को जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी बनाता रहता था.


हत्या कर फरार हो गए आरोपी
महिला द्वारा प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने से तंग आकर अपने प्रेमी भूपेंद्र गुर्जर के साथ घनश्याम को मारने की रणनीति बनाई. 11 जुलाई को घनश्याम गुर्जर सुबह मॉर्निंग वॉक पर अपने खेतों पर गया तो महिला ने अपने प्रेमी भूपेंद्र को घनश्याम के घर से निकलने की सूचना दे दी. जिस पर भूपेंद्र खेतों में पहुंच गया और घनश्याम गुर्जर की धारदार हथियारों से हत्या कर वहां से फरार हो गया. पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और डॉग स्क्वायड एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए और जांच करते हुए आज ब्लाइंड मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 


पुलिस ने  महिला को किया गिरफ्तार
महिला के प्रेमी को विगत दिन पुलिस पूछताछ के लेकर थाने ले थी, जिसपर आरोपी भूपेन्द्र ने हाथ के पंखे की लकड़ी से गला काटने की कोशिश की थी, जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.  पुलिस ने हत्या के जुर्म में कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका प्रेमी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections: वसुंधरा राजे के बयान से चढ़ा सियासी पारा, बोलीं- 'मनुष्य और मौसम एक जैसे, कब बदल जाए पता ही नहीं'