Rajasthan: अनुकंपा नौकरी की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, कहा- 'जब तक मंत्री विश्वेन्द्र सिंह नहीं आते...'
Bhratpur News: अनुकम्पा नौकरी की मांग को लेकर एक बेरोजगार युवक आकाशीय पानी की टंकी पर चढ़ गया, मंत्री विश्वेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और युवक को टंकी से नीचे आने को कहा तब युवक टंकी से नीचे उतरा.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक अनुकम्पा नौकरी की मांग को लेकर एक बेरोजगार युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया. युवक के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की लेकिन युवक नीचे नहीं उतरा. युवक को लगभग 5 घंटे तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समझाइश करते रहे लेकिन युवक टंकी से नीचे उतरने को राजी नहीं हुआ. उसके बाद राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और युवक को टंकी से नीचे आने को कहा तब युवक पानी की टंकी से नीचे उतरा .
बताया गया है की कुम्हेर थाना क्षेत्र के पैंगोर गांव व हाल प्रिंस नगर भरतपुर निवासी युवक राधे श्याम के पिता जवाहर सिंह सीआरपीएफ की 114 वीं बटालियन में नौकरी करते थे. उनकी मौत हो गई. उसके बाद राधे श्याम अनुकम्पा नौकरी के लिए CRPF में आवेदन किया लेकिन राधेश्याम को मेडिकल अनफिट कर दिया और CRPF में उसे नौकरी नहीं दी गई, लेकिन CRPF तरफ से राज्य सरकार को अनुकम्पा नियुक्ति के लिए पत्र लिखा गया. लगभग 3 वर्ष से राधेश्याम अनुकम्पा नौकरी पाने के लिए दर - दर भटक रहा है परन्तु उसे नौकरी नहीं मिली है.
क्या कहना है युवक का
अनुकम्पा की नौकरी पाने के लिए भटक रहे राधेश्याम ने आठ दिन पहले मिनी सचिवालय पर धरना दिया था, लेकिन उसकी सुनवाई किसी ने नहीं की. निराश होकर आज बेरोजगार राधेश्याम भरतपुर की सरसों मंडी में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया. बेरोजगार युवक के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. राधेश्याम को काफी समझाइश की लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ.
कैबिनेट मंत्री के कहने पर नीचे उतरा युवक
टंकी पर चढ़ने वाला युवक मंत्री विश्वेन्द्र सिंह की विधानसभा क्षेत्र कुम्हेर के पैंगोर गांव का रहने वाला था इसलिए प्रशासन ने कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को सूचना दी और युवक का भी कहना था की वह सिर्फ मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के आश्वासन के बाद नीचे उतरेगा. सूचना पर विश्वेन्द्र सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवक को नीचे आने को कहा इसपर युवक राधेश्याम तुरंत नीचे आ गया और मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को अपनी पीड़ा बताई. इस पर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने युवक अनुकम्पा नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: भीलवाड़ा की ऐसी सीट जहां किसी भी पार्टी को नसीब नहीं हुईं लगातार दो जीत, क्या इस बार बदलेंगे समीकरण?