REET Exam 2022: राजस्थान में 23 और 24 जुलाई को रीट की परीक्षा का दो सत्रों में आयोजन किया जा रहा है. इसमें लगभग 85 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. भरतपुर में भी रीट की परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रीट की परीक्षा में भरतपुर जिले से लगभग 48,000 परीक्षार्थी भाग लेंगे और राजस्थान के अन्य जिलों से भी लगभग 7700 परीक्षार्थी भाग लेंगे. 


कड़ी सुरक्षा में रखवाए गए पेपर  
23 और 24 तारीख को होने वाली रीट परीक्षा के पेपर भरतपुर पहुंच गए है पेपर बंद बॉडी के ट्रक द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे है, जिन्हें पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अधिकारियों की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट स्थित कोषालय के कार्यालय में रखवाए गए है. 


बनाए गए अस्थाई बस स्टैंड 
रीट की परीक्षा देने के लिए भरतपुर से राज्य के अन्य जिलों में जाने के लिए और अन्य जिलों व देश के विभिन्न राज्यों से भरतपुर आने वाले परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की आने-जाने में परेशानी न हो, इसके लिए भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है, जहां से परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र तक जा सकेंगे . 


प्रशासन ने पूरी की तैयारियां 
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया की रीट की परीक्षा के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. रीट की परीक्षा पहले भी हुई थी अनुभव पूरा है. पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के पूर्ण इंतजामात किए है. भरतपुर में जो परीक्षा के सेंटर है उनमे निजी सेंटर ज्यादा हैं, जिनका अधिग्रहण किया है. यहां सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे के अलावा स्टैंडबाई कैमरे भी लगाए गए हैं. गाड़ियों की व्यवस्था भी की गई है, ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो. इसके लिए आमजन से अपील भी की है. परीक्षार्थी जो आ रहे हैं सरकार ने मुफ्त ट्रांसपोर्ट दिया है. बसें उपलब्ध रहेंगी आरटीओ के माध्यम से और परिवहन विभाग के बीएस स्टैंड के माध्यम से परीक्षार्थियों की रुकने व भोजन पानी की व्यवस्था आमजन के सहयोग से की जाएगी. 


पेपर के कोई और नहीं लगा सकेगा हाथ
जिला कलेक्टर ने बताया की सुरक्षा चाहे पेपर संग्रहण करने का या पेपर होने के बाद पेपर रखने की जगह, उनमें विशेष सुरक्षा के इंतजाम रखे हैं. उनमें सीसीटीवी और पुलिस सुरक्षा है. इसके अलावा बहुत सीनियर अफसर दो आरएएस लगाए हैं. इसके अलावा कोई भी अनऑथराइज्ड व्यक्ति न तो अंदर जाएगा और न ही पेपर के हाथ लगाएगा. व्यवस्था इस तरह की गई है कि जब पेपर परीक्षार्थी के पास पहुंचे तब तक किसी अनऑथराइज्ड ब्यक्ति के हाथ भी न लगे.  
 
अन्य राज्यों से 30 हजार परीक्षार्थी लेंगे भाग 
भरतपुर जिले में देश के अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश ,पंजाब ,दिल्ली से लगभग 30,000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों कोई भी असुविधा न हो इसके पूर्ण इंतजामात किए जा रहे है. जिले की छवि धूमिल न हो इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है. प्रशासन का मानना है की कई बार व्यवस्थाएं आम नागरिक के सहयोग के बिना अधूरी रह जाती है. 


जिला कलेक्टर ने यह की अपील 
जिला कलेक्टर ने जिले के प्रबुद्ध नागरिकों से अपील करते हुए कहा है की जिले में बाहर से आने वाले परीक्षार्थी और उनके परिजनों के लिए आप जो भी सहयोग उनके रुकने में ,खाने-पीने में कर सकते है जरूर करें . जिला कलेक्टर ने इस बार नगर निगम आयुक्त का मोबाईल नंबर 941429 7744 दिया है कि अगर कोई भी संगठन या व्यक्ति परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था करना चाहता है तो वह नगर निगम के आयुक्त कमलराम मीणा से संपर्क कर सकता है.


भरतपुर में इतने हैं एग्जाम सेंटर 
रीट की परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा 97 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है और सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है . कल 23 - 24 तारीख को होने वाली परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी लेकिंन परीक्षा केंद्र में प्रवेश सुबह 9 बजे तक ही दिया जाएगा . परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. दूसरी पारी में पेपर 3 बजे शुरू होगा जिसका दोपहर दो बजे तक प्रवेश दिया जाएगा उसके बाद परीक्षा केंद्र में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


REET 2022: कल से शुरू होगी रीट परीक्षा, यहां देखिए लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स


CBSE 12th Board Result: सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में लड़कियां आगे, ऐसा रहा राजस्थान का प्रदर्शन