Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग में आत्मदाह का प्रयास करने वाले साधु विजय दास का शुक्रवार देर रात निधन हो गया. नयी दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.


दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ली अंतिम सांस
घायल साधु को गुरुवार को गंभीर अवस्था में नयी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. नई दिल्ली में मौजूद पहाड़ी भरतपुर के उपखंड अधिकारी संजय गोयल ने साधु के निधन की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि साधु विजय दास का शुक्रवार देर रात 2.30 बजे निधन हो गया. पोस्टमार्टम के बाद विजय दास का पार्थिव शहर उत्तर प्रदेश के बरसाना ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा.


किया था आत्मदाह का प्रयास
उल्लेखनीय है कि डीग क्षेत्र में खनन गतिविधियों को बंद करने की मांग को लेकर पसोपा में साधु-संतों का आंदोलन चल रहा था. इस आंदोलन के बीच बुधवार को साधु विजय दास ने आत्मदाह का प्रयास किया था. विजय दास को गंभीर हालत में इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था.


ये भी पढ़ें


Udaipur News: उदयपुर के अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें, डेंगू के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक दिन में आए 250 नए केस