राजस्थान के भरतपुर जिले के सीकरी कस्बे में दीपावली के त्यौहार पर पटाखा चलाते समय एक 16 वर्षीय किशोर झुलसा गया. जिस समय किशोर झुलसा उस समय घर के अंदर किशोर के 90 वर्षीय दादा भी मौजूद थे जैसे ही दादा ने देखा कि उनका पोता पटाखा चलाने से झुलस गया है. घायल पोते को देख दादा की सदमे से मौत हो गई. परिजन दादा -पोते को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने दादा को मृत घोषित कर दिया और पोते की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने किशोर को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.


डॉक्टर ने दादा को मृत घोषित कर दिया


जानकारी के अनुसार सीकरी क़स्बा के पीपला माता मंदिर के पास रहने वाले मदन लाल घर के अंदर लेटे हुए थे तभी मदन लाल का पोता ध्रुव दीपावली के त्यौहार के अवसर पर आतिशबाजी करने लगा. आतिशबाजी करते समय अचानक ध्रुव के हाथ में पटाखा फट गया. ध्रुव के हाथ में पटाखा फटने से किशोर ध्रुव खत्री गंभीर रूप से घायल हो गया. ध्रुव को घायल अवस्था में देख दादा मदन लाल की सदमे से मौत हो गई. परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने दादा मदन लाल खत्री को मृत घोषित कर दिया और ध्रुव को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. 


घायल ध्रुव को अलवर से जयपुर रेफर किया गया


बताया गया है कि ध्रुव दीपावली पर आतिशबाजी कर रहा था कि अचानक से ध्रुव के हाथ में ही पटाखा फट गया. पटाखे के धमाके से ध्रुव के चेहरे और हाथ पर काफी चोट आई और कमरे में चारों तरफ से धुआं हो गया. घटना को देख मदन लाल अपने पोते को बचाने के लिए उसके पास गया, मदन लाल ने जैसे ही पोते को जख्मी देखा तो मदन लाल जमीन पर गिर गए. घरवाले दोनों को तुरंत सीकरी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने मदनलाल को मृत घोषित कर दिया और ध्रुव की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल  रेफर कर दिया. ध्रुव के परिजन ध्रुव को अलवर ले गए. अलवर से भी डॉक्टर ने ध्रुव की हालत गंभीर होने पर ध्रुव को अलवर से भी जयपुर रेफर कर दिया गया .


क्या कहना है परिजन का 


ध्रुव के पिता लिंकन खत्री ने बताया कि हमारे पिताजी मदन लाल खत्री और ध्रुव खत्री घर में बैठे हुए थे और घर के सभी लोग दूसरे कमरे में पूजन कर रहे थे. ध्रुव आतिशबाजी कर रहा था कि अचानक पता नहीं कैसे पटाखा फटा या कोई रॉकेट आया आतिशबाजी का विस्फोट हुआ है. जिससे ध्रुव झुलस गया है. इस समय ध्रुव जयपुर एसएमएस में भर्ती है. ध्रुव की स्थिति देखकर ध्रुव के दादा मदन लाल की सदमे से मौत हो गई.


इसे भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: राजस्थान में 5 बार विधानसभा चुनाव में उतरी बीएसपी, 6-6 विधायक जीते, कांग्रेस ने बिगाड़ा खेल