Rajasthan News: राजस्थान में गर्मी चरम सीमा पर है. सूर्य नारायण भगवान आग बरसा रहे है. तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पर चल रहा है. लोग गर्मी से बचने के लिए कूलर, एसी का सहारा ले रहे हैं. भीषण गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर वक्त लोगों का घरों में बीत रहा है. जरूरी काम होने पर ही लोग बाहर का रुख करते हैं. सुबह-शाम को घर से निकल कर लोग काम निपटाने को प्राथमिकता दे रहे हैं. 


तपती गर्मी में कलयुगी बाबा की परिक्रमा


भरतपुर में भी झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. लेकिन हाई टेंपरेचर के बीच एक सन्त विश्व शांति और धर्म का प्रचार प्रसार के लिए सड़कों पर दंडवत कर परिक्रमा लगा रहा है. सन्त की परिक्रमा लगभग 2 साल में पूरी हो पाएगी. संत कलयुगी बाबा ने परिक्रमा राजस्थान के धौलपुर से शुरू की है और खाटू श्याम तक जाएगी. बताया गया है कि परिक्रमा को पूरा करने में लगभग 2 वर्ष का समय लगेगा. तपती धूप में सड़कें सुनसान हैं, दूर दूर तक लोगों का अता पता नहीं है.


Kota Crime News: कोटा पुलिस ने 4 घंटे में किया अपहरण का पर्दाफाश, बच्चे को सकुशल किया बरामद


दो साल में खाटू श्याम जाकर होगी समाप्त


गर्मी से सड़क पर पैर भी नहीं रखा जा सकता. ऐसे में दहकती जमीन पर लेटकर संत की परिक्रमा लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. संत के साथ चल रहे शिष्य ने बताया कि कलयुगी बाबा की परिक्रमा का उद्देश्य विश्व शांति और धर्म का प्रचार प्रसार है. उन्होंने धौलपुर से दंडवत परिक्रमा शुरू की है और दंडवत परिक्रमा खाटू श्याम जाकर समाप्त होगी. शिष्य के मुताबिक परिक्रमा को पूरा करने में करीब 2 वर्ष का समय लगेगा. 


Rajasthan: राजस्थान के इस शहर में हैं करोड़पति कबूतर, लाखों की संपत्ति के साथ है खुद का बैंक अकाउंट