Rajasthan Crime News: राजस्थान का पूर्वी द्वार कहा जाने वाला भरतपुर जिला की सीमा उत्तर प्रदेश से लगती है और विधानसभा चुनाव की लेकर पुलिस ने नाका बनाकर आने जाने वाले सभी वाहनों पर नजर रखी जा रही है. जिससे अवैध शराब,अवैध राशि चुनाव में इधर से उधर न हो. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 38 लाख की चांदी को किया है जब्त दो करों सहित 6 लोगों को किया है गिरफ्तार. गिरफ्तार किये गए 6 लोगों में दो भरतपुर जिले के और 4 टोंक जिले के बताये गए है. 
    
बताया गया है कि विधानसभा चुनाव को लेकर भरतपुर - मथुरा रोड पर उद्योग नगर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई है. नाकाबंदी के दौरान भरतपुर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने 31 किलो चांदी और 60 किलो नकली चांदी के जेवरात को जब्त किया है. पुलिस ने 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी मथुरा की तरफ से चांदी लेकर भरतपुर की तरफ आ रहे थे. तभी नाकाबंदी पर चेकिंग के दौरान आरोपियों को पकड़ा. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. चांदी कहां से लेकर आये थे और और कहां पर पहुंचानी थी. 


जेवरात की जांच करवाई जा रही है
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मथुरा की तरफ से आ रहे दो करों को रुकवा कर चेक किया दोनों कार में ड्राइवर सहित 6 लोग बैठे थे . उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और चांदी और दोनों कारों को जब्त कर लिया गया. फिलहाल चांदी के जेवरात की जांच करवाई जा रही है. इसके अलावा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जिससे यह साफ़ हो सके आरोपी चांदी कहां से लेकर और किसे सप्लाई करने वाले थे.


क्या कहना है पुलिस का 
सीओ ग्रामीण पिंटू कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए भरतपुर मथुरा बॉर्डर पर नाकाबंदी का पॉइंट बनाया गया है. जहां हर आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है. शाम को नाकाबंदी चल रही थी. इस दौरान वहां मथुरा की तरफ को दो कार आईं. दोनों कारों को रुकवाकर चेक किया जिसमें से एक कार में 31 किलो चांदी और दूसरी कार में 60 किलो नकली चांदी के जेवरात मिले. दोनों कारों और चंडी को जब्त कर लिया है और कार में सवार कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: कांग्रेस छोड़ बसपा में शामिल हुए गिरीश चौधरी, किया चुनाव लड़ने का एलान, पार्टी छोड़ने की वजह भी बताई