Rajasthan News: भरतपुर पुलिस का नकबजनों पर एक्शन, गिरफ्तार कर बरामद की लाखों की नकदी और जेवरात
Bharatpur News: पुलिस ने नकबजनी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों से लाखों रूपये नकदी और कई लाखों के सोना चांदी के जेवरात बरामद किए है.
Bharatpur Police News: राजस्थान के भरतपुर जिले की अटल बंद थाना पुलिस द्वारा नकबजनी के आरोपियों के खिलाफ बड़ी एवं प्रभावी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने नकबजनी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों से लाखों रूपये नकद और कई लाखों के सोना चांदी के जेवरात बरामद किये है.
दरअसल, तीन जनवरी को अटल बंद थाना क्षेत्र की इंदिरा नगर कॉलोनी के रहने वाले जयपाल सिंह डागुर के सूने मकान से चोर लाखों की नकदी और सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गए थे. 4 जनवरी को जब जयपाल ने अपने घर पहुंच कर देखा तो बैठक का कमरा खुला मिला और ऊपर की मंजिल स्थित बड़े कमरे का ताला टूटा मिला. अंदर राखी लोहे की अलमारी का दरवाजा खुला था और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. चोर अलमारी से लाखों की नकदी और सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गए थे.
पार्षद के घर से हुई थी लाखों की चोरी
दूसरी चोरी की घटना सेवर थाना क्षेत्र में नगर निगम के वर्तमान पार्षद विजय भारती के घर पर हुई. 5 जनवरी की रात को चोर उस समय चोरी करके ले गए जब विजय भारती का परिवार बेटी के लड़के के जन्मदिन पर आयोजित हुए कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. पार्षद के घर से चोर लाखों की नकदी और लाखों के सोने चांदी के जेवरात को चोरी कर ले गए थे.
पुलिस ने बरामद किए नकदी व जेवरात
अटल बंद थानाधिकारी मनीष शर्मा ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाली गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें नकबजनों सन्नी उर्फ़ जीतेन्द्र जो आगरा का रहने वाला है. दूसरा विक्रम उर्फ़ विक्की और विष्णु उर्फ़ गैंडा यह दोनों भरतपुर के थाना मथुरा गेट क्षेत्र के रहने वाले है. पुलिस ने इन लोगो से लाखों की नकदी और कई लाखों के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए नकबजनों से अभी पूछताछ की जा रही है. इनसे और भी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है. गिरफ्तार किये गए तीनो नकबजनी के खिलाफ और भी चोरी ,नकबजनी ,आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है.
क्या कहना है पुलिस का
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है की शहर और शहर के आसपास चोरी और नकबजनी की ध्यान में रखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया था. सर्दी के मौसम में नकबजनी की वारदातों में बढ़ोतरी हुई थी. गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपियों ने पूछताछ में थाना अटल बंद क्षेत्र में हुई चोरी और सेवर थाना क्षेत्र में पार्षद के घर हुई चोरी को करना स्वीकार किया है. इनके कब्जे से 6 लाख से ज्यादा की नकदी और लगभग 25 लाख के सोने चांदी के जेवरात बरामद किये है. तीनो आरोपी नशे के आदी है अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है. तीनो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: ERCP परियोजना समझौते के बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अशोक गहलोत पर लगाए आरोप, जानें क्या कहा?