(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: भरतपुर में ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को किया जागरूक, बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को...
Bharatpur News: परिवहन विभाग, पुलिस और स्वंयसेवी संस्था द्वारा शहर के रेडक्रॉस सर्किल पर दुपहिया वाहन चालकों को फूल और पैम्फलेट देकर जागरूक किया गया. सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा गया.
Rajasthan News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत राजस्थान में भी 15 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. परिवहन विभाग, जिला प्रशासन और स्वयंसेवी संस्था बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है.
लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन विभाग और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 21 जयपुर-आगरा के खंड भरतपुर-महवा के बीच परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. परिवहन विभाग के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बेरवा, हेमंत कुमार एवं मुकेश सैनी, निरीक्षक परिवहन विभाग द्वारा बिना मोटर वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए एवं वाहन चालकों को सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई एवं भविष्य में सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु आग्रह किया गया.
वाहन चालकों की आंखों का परीक्षण
सड़क सुरक्षा माह के तहत डॉ. निर्मला सिंह, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक के सौजन्य से नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन लुधावाई टोल प्लाजा पर किया गया. जांच शिविर में 107 वाहन चालकों, एमबीईएल कर्मचारी एवं राजमार्ग पर कार्य करने वाले कमर्चारियों की आंखों का परीक्षण किया गया. वहीं जरुरत के अनुसार उन्हें मुफ्त दवाइयां एवं चश्मे वितरित किए गए. वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताया गया. इसके साथ ही उन्हें अपने दैनिक जीवन में सडक सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु समझाइश की गई.
बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को दिए फूल
सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन विभाग द्वारा लोगों को स़ड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए रोजाना अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. भरतपुर परिवहन विभाग और रोशनी ग्रुप की महिलाओं द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत शहर के व्यस्ततम चौराहा रेडक्रॉस सर्किल पर दुपहिया वाहन चालकों को फूल एवं पम्पलेट देकर जागरूक किया गया. इसके साथ ही उनसे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की गई. उनसे कहा गया कि वाहन चलाते समय हमेशा हैलमेट का प्रयोग करें और मोबाईल का उपयोग ना करें.
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा माह का आयोजन
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा ने बताया कि जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. अक्सर सड़क दुर्घटनाओं में दुपहिया वाहनों की संलिप्तता रहती है. वाहन चालक सड़क सुरक्षा को दरकिनार करते हुए बिना हैलमेट, मोबाईल फोन का उपयोग करते हुए एवं क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर वाहन चलाते हैं जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना का शिकार होते है. सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग द्वारा पुलिस एवं स्वयंसेवी संस्था रोशनी ग्रुप द्वारा शहर के व्यस्ततम चौराहा रेडक्रॉस सर्किल पर दुपहिया वाहन चालको को फूल एवं पम्पलेट देकर जागरूक किया गया कि सड़क पर वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का अवश्य पालन करें.
यह भी पढ़ें: Kota Suicide: कोटा में एक और छात्रा की खुदकुशी, भाई ने कहा- पढ़ाई में अच्छी थी, लेकिन...