Rajasthan: भरतपुर में आपसी कहासुनी के बाद दो पक्षों में हुआ पथराव, करीब 15 लोग लिए गए हिरासत में
राजस्थान में करौली और जोधपुर में हुए दंगों की आग अभी ठंडी नहीं हुई है कि भरतपुर में सोमवार देर रात दो समुदाय भिड़ गए. दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी के बाद कांच की बोतलें फेंकी गईं.
Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके के बुद्ध की हाट के पास दो समुदाय के बीच जमकर झगड़ा हुआ. झगड़े की सूचना जैसे ही पुलिस मिली तभी पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया. दोनों समुदाय के बीच हुए झगड़े में करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. झगड़े की सूचना पर डीसी, कलेक्टर, आईजी, एसपी सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस झगड़े में एक व्यक्ति को चोट लगी है जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मौके से कांच की खाली बोतलें और पत्थर किए गए जब्त
घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 15 लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके अलावा कई घरों से कांच की बोतलें और पत्थर भी जब्त किए हैं. झगड़े की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति को पत्थर लगने से उसके सिर पर चोट आई है. जिसे इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दोनों तरफ से जमकर फेंके गए पत्थर और कांच की बोतलें
इस झगडें के बाद पूरी सड़क पर कांच और पत्थर बिखरे हुए थे. जिन्हें पुलिस ने साफ करवा दिया है. इस इलाके में कई बार दोनों समुदाय के बीच झगड़ा हो चुका है. आपको बता दें कि सोमवार को दो समुदायों के बीच आपसी कहासुनी हो गई. जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से पथराव भी हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल इलाके में शांति का माहौल है.
मौके पर तैनात है पुलिस
मामला साल 2013 में हुए झगड़े से जुड़ा हुआ है. झगड़े के केश में एक समुदाय के कुछ लोगों को न्यायालय द्वारा 600 रुपये जुर्माना लगाकर बरी कर दिया. जिसके बाद उस समुदाय के लोगों ने जश्न मनाना चालू कर दिया है. यह जश्न दूसरे पक्ष को नागवार गुजरा और आपस में कहासुनी हो गई. जिसके बाद मामला बढ़ता चला गया और पथराव के साथ कांच की खाली बोतल फेकनी शुरु कर दी. फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: पायल चोरी के संदेह में महिला ने की साल की बच्ची की हत्या, शव को बालू के टीले में दफनाया