Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के सिकरौरा गांव में आपसी रंजिश के चलते एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरे परिवार पर ताबतोड़ फायरिंग कर दी. इसमें तीन भाइयों की मौत हो गई ,और गोली लगने से दो महिला और एक व्यक्ति घायल हैं. जिनको जिला आरबीएम अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया है. मृतक तीन भाइयों में से एक भाई आरएसी में तैनात था. इस हत्याकांड के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.
सोते परिवार पर की फायरिंग
भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र का गांव सिकरौरा भरतपुर मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर है. गांव में रहने वाले गजेंद्र के बेटे टेनपाल का 24 नवंबर को उसके घर के सामने रहने वाले लाखन से झगड़ा हो गया था. दोनों के झगड़े का गांव के सरपंचों ने सुलह करवा दी थी, लेकिन लाखन ने सुलह के बाद भी रंजिश रखी. उसने देर रात अपने साथियों को गांव में बुलाया. इसके बाद गजेंद्र के घर में घुस कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें गजेंद्र, समंदर, ईश्वर, टेनपाल, और टेनपाल की मां को गोली लगी. घटना में गजेंद्र, समंदर, ईश्वर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं टेनपाल उसका भाई और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हैं.
तीन भाइयों की गोली मारकर की हत्या
जानकारी के मुताबिक सिकरौरा गांव के लाखन सिंह और गजेंद्र के पुत्र के बीच झगड़ा हो गया था. झगड़ा इतना बढ़ा कि लाखन ने अपने दोस्तों को बुलाकर पड़ोसी के घर में घुसकर फायरिंग कर दी और तीन सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी. अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव में फायरिंग हुई है. इसमें तीन सगे भाइयों की हत्या कर दी गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
Jaipur Crime: जयपुर में युवतियों पर 'दोहरी मार', कहीं मारी गोली और कहीं घर में घुसकर किया रेप