8 years of Modi Govt: केंद्र की बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे होने पर भरतपुर में आज बीजेपी युवा मोर्चा ने बाइक रैली का आयोजन किया. बाइक रैली के दौरान कार्यकर्ता ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिए. कई बाइकों पर तीन-तीन कार्यकर्ता बैठे हुए नजर आए. दिचलस्प बात है कि जिला पुलिस अधीक्षक की तरफ से डोर-टू-डोर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में रोजाना चोरी और बिना नंबर प्लेट की बाइक के अलावा नियम तोड़ने वाले बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 


बीजेपी की बाइक रैली में उड़ी नियमों की धज्जियां


बता दें कि रैली में भरतपुर सांसद रंजीता कोली, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बाइक रैली शहर के ट्रैफिक चौराहे से शुरू होकर बिजली घर, काली की बगीची, कुम्हेर गेट होते हुए मुख्य बाजार तक निकली. रैली की व्यवस्था संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. खुद ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज अनीता मीणा भी मोर्चे पर डटी रहीं.


World Child Labor Prohibition Day: पिछले 6 साल में देश में बढ़े 7 करोड़ बाल मजदूर, टॉप थ्री में यूपी, बिहार राजस्थान


एक बाइक पर तीन कार्यकर्ता, हेलमेट भी नहीं था


वहीं ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज अनीता मीणा ने बताया कि एसपी के आदेश पर बीजेपी की बाइक रैली की व्यवस्था संभालने उन्हें भेजा गया है. पूछे जाने पर उन्होंने माना कि बीजेपी की बाइक रैली में भाग ले रहे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हेलमेट नहीं पहने थे. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी. 


Rajasthan News : BJP का आरोप- मंत्री के बेटे पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की पर बनाया जा रहा दबाव, जानिए क्या कहा