Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्रवासी डरे सहमे हुए हैं. ग्रामीण वासियों का कहना है कि क्षेत्र में जरख आ गया है. इसको लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों की नींद खराब हो चुकी है. लोग डर और भय के इस माहौल में जीने को मजबूर हैं. बच्चे व महिलाएं घर से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं. इसकी सूचना वन विभाग को ग्रामीणवासीयों ने दी है. वन विभाग की टीम जरख की तलाश में जुटी हुई है. ग्रामीण वासियों के द्वारा बताए गए पैरों के निशान को लिया गया है और उसी के अनुसार जरख की तलाश की जा रही है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
भरतपुर के ग्रामीण क्षेत्र ततावाड़ा व मुंडता गांव में रहने वाले लोगों को कहना है कि पिछले 10 से 12 दिन हो चुके हैं. हमारे गावं में खूंखार जंगली जानवर जरख घुसा हुआ है. जिससे डर व भय का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणवासी बता रहे हैं कि खूंखार जानवर जरख दिन के उजाले में पहाड़ी में कहीं छुप जाता है और रात के अंधेरे में गांव में आता है. जिसके चलते ग्रामीणवासी रात में घरों के दरवाजे बंद करके डरे सहमे हुए घर में दुबके हुए रहते हैं. इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है. वन विभाग की टीम जरख की तलाश में जुटी हुई है.
वन विभाग ने कही ये बात
वन विभाग के डीएफओ अभिमन्यु सहारण ने बताया कि इस जानवर की तलाश कर रहे हैं. यह पग मार्क कीचड़ में हैं. इसको लेकर संशय भी बना हुआ है कि आखिर यह कौन सा जानवर है. अभी पुष्टि नहीं हुई है, कुछ क्षेत्रवासी यह बता रहे हैं कि तेंदुआ है. तो कुछ क्षेत्रवासी बता रहे हैं कि जरख है. पग मार्क से कीचड़ में होने के चलते पुष्टि नहीं हो पा रही है. लेकिन वन विभाग की टीम जंगली जानवर की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Weather Report: राजस्थान में बादलों ने जमाया डेरा, 12 जिलो में जमकर होगी बारिश