Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के गांव चिरावल गुर्जर में लगभग एक महीने पहले एक दो वर्षीय बालक की छत पर रखी पानी की टंकी में डूबकर मौत हो गई थी. घटना एक नंवबर की है, जब मासूम की मां मीना अपने 20 महीने के बेटे शिवम को कपड़े का झूला बनाकर उसमें सुलाकर घर से बाहर गई थी. वो जब लौटकर आई तो उस झूले में उसका बेटा नही मिला. काफी तलाश करने पर मासूम का शव छत पर रखी पानी की टंकी में मिला. इसकी सूचना मासूम की मां ने अपने पति को फोन पर दी.
सूचना मिलने पर मासूम शिवम के दादा हरिराम ने नगर पुलिस थाने में जाकर मामला दर्ज कराया. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि किसी ने मेरे मासूम पोते की पानी की टंकी में डुबोकर हत्या कर दी. मामला दर्ज कर पुलिस ने तहकीकात शुरू की और गहनता से जांच की तो पुलिस को मासूम की मामी पूनम पर शक हुआ.
पुलिस को हुआ मासूम की मामी पर शक
बताया गया है कि मीना दो वर्ष से अपने पीहर चिरावल गुर्जर में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी. पुलिस ने गहनता से जांच की तो पुलिस को पूनम पर शक हुआ. पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो पूनम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी पूनम ने बताया कि उसका अक्सर अपनी सास और ननद से झगड़ा होता रहता था. वो ससुराल में अपना एकाधिकार स्थापित करना चाहती थी. इसी वजह से ईर्ष्या वश उसने एक नवंबर को मौका देखकर मासूम शिवम को छत पर पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला.
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया है कि एक महीने पहले मासूम की पानी की टंकी में डुबोकर हत्या कर दी गई थी. यह ब्लाइंड मर्डर था, लेकिन पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए मासूम बालक शिवम की मामी आरोपी पूनम (20) को गिरफ्तार कर लिया है.
Rajasthan News: बीजेपी की जन आक्रोश रैली के लिए जेपी नड्डा पहुंचे जयपुर, जनसभा को करेंगे संबोधित