Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई कस्बे में एक सीआरपीएफ के जवान ने दो शादियां की थी. सीआरपीएफ के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद दोनों पत्नियों के बीच प्रॉपर्टी एवं पति की मौत के बाद मिलने वाले लाभ को लेकर विवाद चल रहा था. जानकारी के अनुसार पहली पत्नी सुधा चौधरी करीब 15 वर्ष पहले से ही अपने पति से अलग रह रही थी, लेकिन जब सीआरपीएफ के जवान की मृत्यु हो गई तो प्रॉपर्टी को लेकर विवाद शुरू हो गया .


प्रॉपर्टी विवाद को लेकर मृतक सुधा चौधरी के देवर ने दूसरी भाभी के भाई व उसके दोस्तों को  5 लाख रुपये की सुपारी देकर शूटर से गोली मारकर हत्या करवा दी, हत्याकांड की साजिश रचने वाले मृतक महिला के देवर मनोज सिंह को पुलिस ने 25 जून को ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आज हत्याकांड के मुख्य आरोपी 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक नाबालिग भी है जो शार्प शूटर है. 

2 बदमाशों ने गोली मारकर कर दी हत्या
गौरतलब है की 24 जून 2023 को भरतपुर के नदबई कस्बे की रहने वाली 32 वर्षीय महिला सुधा चौधरी अपने 17 वर्षीय पुत्र अनुराग सिंह के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर जा रही थी. तभी बाइक पर 2 बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने आज खुलासा करते हुए बताया कि मृतक सुधा चौधरी की शादी नदबई थाना इलाके के गांव बुढवारी खुर्द के रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह के साथ हुई थी, जो सीआरपीएफ में तैनात था. मगर करीब 15 वर्ष से दोनों के बीच अनबन हो गई थी.

इसलिए सुधा चौधरी अपने पति पुष्पेंद्र से अलग अपने मां के घर में रह रही थी. सुधा चौधरी के अलग रहने के कारण पुष्पेंद्र ने दूसरी महिला मथुरा जिले के बेरू गांव की रहने वाली सुशीला देवी के साथ शादी कर ली थी.  मगर 24 जुलाई 2022 को पुष्पेंद्र की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद मौत के बाद मिलने वाले लाभ और प्रॉपर्टी को लेकर दोनों पत्नियों के बीच आपस में विवाद चल रहा था. 

हत्या करवाने के लिए सुपारी किलर की तलाश की
सीआरपीएफ जवान पुष्पेन्द्र का भाई मनोज सिंह जो मृतक महिला का देवर है. वह चाहता था कि बड़े भाई की पहली पत्नी सुधा चौधरी को प्रॉपर्टी का कोई लाभ नहीं मिलना चाहिए. इसलिए उसने अपनी पहली भाभी सुधा चौधरी की हत्या करवाने के लिए सुपारी किलर की तलाश की. मगर जब नहीं मिला तो उसने अपने भाई पुष्पेंद्र की दूसरी पत्नी सुशीला देवी के भाई माधव सिंह से पहली भाभी को मरवाने के लिए सुपारी देने की बात कही. जिसके बाद माधव सिंह ने अपने ही गांव के 2 लोगों के साथ मिलकर सुधा चौधरी की हत्या की रणनीति बनाई. एक नाबालिग शार्प शूटर को  5 लाख की सुपारी दी गई.

सुधा चौधरी की गोली मारकर हत्या करने के बाद तीनों किलर पुलिस से बचने के लिए कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव पूंठ धनवाड़ा की पहाड़ियों में छिपे हुए थे.  मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहाड़ियों में सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस को देखकर तीनों बदमाश भागने लगे और पहाड़ी से गिरकर घायल हो गए जिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

क्या कहना है पुलिस का 
भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि विगत 24 जून को नदबई कस्बे में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी . पुलिस ने जांच शुरू की तो पता लगा की एक व्यक्ति जिसकी मौत हो गई थी. उसकी दोनों पत्नियों के बीच प्रॉपर्टी एवं मौत के बाद मिलने वाले लाभ को लेकर विवाद चल रहा था. पति के छोटे भाई ने अपनी पहली भाभी की हत्या करवाने के लिए दूसरी भाभी के भाई के साथ मिलकर सुपारी किलर को 5 लाख सुपारी दी.

पहली भाभी सुधा चौधरी की हत्या करवा दी. पुलिस ने मृतक महिला के देवर को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था. तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक नाबालिग है. जो शार्प शूटर भी है. एक दूसरी पत्नी का भाई है एवं एक उसका दोस्त है. वारदात को अंजाम देने के बाद यह तीनों छुपे हुए थे जिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.