Rajasthan: भरतपुर में CRPF में अनुकंपा पर नहीं मिली नौकरी, पानी की टंकी पर चढ़ गया युवक फिर...
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में आज अनुकंपा नौकरी की मांग को लेकर एक बेरोजगार युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया. वह कई सालों से नौकरी की मांग कर रहा था.
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले में आज अनुकंपा नौकरी की मांग को लेकर एक बेरोजगार युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया, जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने समझाइश कर युवक को नीचे उतारा गया. दरअसल पानी की टंकी पर चढ़ा युवक राधेश्याम कुम्हेर थाना इलाके के गांव पेंगौर का निवासी है, जिसके पिता जवाहर सिंह सीआरपीएफ में तैनात थे, जिनकी मौत हो गई थी.
इसलिए अनुकंपा नौकरी की मांग को लेकर राधेश्याम कई वर्षों से राजस्थान सरकार से मांग कर रहा है, लेकिन उसे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. आज वह कोतवाली थाना इलाके में स्थित सरसों मंडी में बनी हुई आकाशीय पानी की टंकी पर चढ़ गया सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची.
पहले भी चढ़ा था युवक पानी की
अनुकम्पा की नौकरी की मांग करने वाला युवक राधेश्याम पहले भी 17 जून को तीन महीने पहले इसी पानी की टंकी पर चढ़ा था, उस समय कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर समझाइश कर पानी की टंकी से नीचे उतारा था.
प्रदेश में रोजगार के लिए युवा भटक रहे है
बड़ा सवाल यह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज एक तरफ तो महंगाई राहत शिविर के जरिए प्रदेश में जनसभाओं का आयोजन कर रहे हैं और विकास की बात कर रहे हैं. लेकिन प्रदेश में रोजगार के लिए युवा भटक रहे है. राजस्थान की कांग्रेस सरकार में एक तरफ पेपर लीक होते हैं, वहीं दूसरी तरफ बेरोजगार युवक जिसके पिता सीआरपीएफ में थे. उनकी मौत हो गई थी.
वह अनुकम्पा नौकरी की मांग को लेकर आकाशीय पानी की टंकी पर चढ़ रहा है. गौरतलब है कि बेरोजगार युवा राधेश्याम पिता की मौत के बाद सिर्फ पेंशन ही परिवार के पालन पोषण का एकमात्र जरिया है और राधेश्याम नामक युवक जो पानी की टंकी पर चढ़ा था वह घर में इकलौता पुत्र है.
क्या कहना है पुलिस का
सिटी सीओ नगेंद्र कुमार ने बताया कि अनुकंपा नौकरी की मांग को लेकर एक युवक आकाशीय पानी की टंकी पर चढ़ गया था जिसकी समझाइश की गई है. समझाइश के बाद युवक नीचे आ गया है अब जिला कलेक्टर द्वारा सरकार को पत्र लिखा जाएगा जिससे युवक को अनुकम्पा नौकरी मिल सके.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: 'राजस्थान में मौसम बदल रहा है...', जयपुर में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी